संदीप सिंह ठाकुर. लोरमी. जिले के ग्राम तेलीखाम्ही में एक किसान के गन्ने के खेत में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. बता दें कि लोरमी थाना अंतर्गत ग्राम तेलीखाम्ही में नंदकुमार सिंह के 10 एकड़ गन्ने के खेत में आग लग गयी. जिसमें करीब 6 एकड़ की गन्ने की फसल पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी. वहीं कृषक ने इसकी सूचना लोरमी थाने में दी लेकिन उसके बाद भी दमकल की गाड़ी कृषक के खेत तक नहीं पहुंची.

वहीं आग को फैलते देख किसान और आसपास के ग्रामीणों ने खेत में लगे ट्यूबवेल से आग पर काबू पाने का प्रयास किया. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. बता दें कृषक के बेटे ने आशंका व्यक्त की है कि हमारे खेत में जो आग लगी है उसे गांव के ही किसी असामाजिक तत्व ने लगायी है. हमारे खेत के पास से बिजली के खम्भे गुजरे हैं लेकिन बिजली की शॉर्ट सर्किट से किसी तरह की आग नही लगी है. गन्ने की फसल में आग लगने से किसानों को लगभग 12 लाख के नुकसान होने का अनुमान है.

देखिये वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=JZRPfyiVG_w[/embedyt]