Holi Upay 2024 : फाल्गुन माह की पूर्णिमा के दिन होली मनाई जाती है. होली का हिन्दू धर्म में बहुत महत्व माना जाता है. होली के पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. हालांकि होली का जितना धार्मिक महत्व है उतना ही ज्योतिष महत्व भी मौजूद है. ज्योतिष शास्त्र में ऐसा बताया गया है कि होली के दिन तुलसी से जुड़े कुछ उपाय करना बेहद कारगर सिद्ध हो सकता है.

तुलसी के उपाय होली के अवसर पर अवश्य करने चाहिए. होली के दिन तुलसी की मंजरी को एक लाल कपड़े में बांध लें. फिर उस लाल कपड़े को तिजोरी में रख दें. इस उपाय के प्रभाव से धन लाभ के योग बनते हैं और आर्थिक समस्याएं दूर होती हैं.

होली के दिन तुलसी के पत्ते का उपाय (Holi Upay 2024)

होली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा अवश्य करें और मां लक्ष्मी को तुलसी के पत्ते चढ़ाना न भूलें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और अपनी कृपा बरसाती हैं. मां लक्ष्मी का घर में वास होता है.

होली के दिन तुलसी के जल का उपाय

तांबे के एक बर्तन में जल भरें और उस जल में तुलसी मिलाकर कुछ देर के लिए ढक कर रख दें. थोड़ी देर बाद तुलसी निकल लें और उस जल का घर में छिड़काव करें. नकारात्मकता दूर होगी.

होली के दिन करें तुलसी के पौधे का उपाय

होली के दिन तुलसी के पौधे में लाल या पीला रंग का गुलाल जरूर अर्पित करें. इससे मां तुलसी की कृपा आप प बनी रहेगी. साथ ही, घर में मौजूद सभी प्रकार के दोष, ग्रह दोष एवं वास्तु दोष दूर होंगे.

होली के दिन करें तुलसी की जड़ का उपाय

होली के दिन सूखी हुई तुलसी की जड़ को कलावे से लपेटकर एक लाल कपड़े में बांधने और पूर्व दिशा में रख या टांग दें. ऐसा करने से घर की उन्नति होगी और जीवन में सफलता एवं सकारात्मकता आएगी.