सत्यपाल राजपूत, रायपुर। मंत्री ताम्रध्वज साहू के बंगले में गृह विभाग की महत्वपूर्ण बैठक शुरू हो गई है. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ज़रिए क़ानून व्यवस्था की समीक्षा की जा रही है.
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू डीजीपी, गृह सचिव समेत प्रदेश भर आला पुलिस अधिकारियों की बैठेक ले रहे हैं. बैठक में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी मौजूद है.
बता दें कि प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर बैठक बुलाई गई है. इसमें अपराधों पर अंकुश लगाने की रणनीति बनेगी.