संदीप भम्मरकर, भोपाल। भोपाल में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। भोपाल दौरे पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने ऐलान किया। गृह मंत्री अमित शाह ने 8वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सेंट्रल अकादमी फॉर पुलिस ट्रेनिंग (CAPT) में हुए आयोजन में शाह ने भोपाल में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की।

 उन्होंने कहा कि अब अंग्रेजों की डंडा मार पुलिस नहीं चलेगी, नॉलेज, सबूत और तर्कपूर्ण पुलिसिंग जरूरी है। पुलिस को अपराधियों से दो कदम आगे रहना होगा, इसके लिए टेक्नोलॉजी बहुत जरूरी है। कॉन्स्टेबल और हेड कॉन्स्टेबल को भी टेक्नो फ्रेंडली होना होगा।

इस अवसर पर गृह मंत्री अमित शाह ने देश के पुलिस बल की तारीफ की। शाह ने कहा कि कोरोना काल में पुलिस मे सराहनीय काम किया। के पुलिस बल के 4 लाख कर्मचारी पॉजिटिव हुए। 2312 जवानों ने ड्यूटी के दौरान कोरोना से जान गंवाई। इन सबसे बावजूद आपदा में पुलिस के काम का उत्कृष्ट चेहरा सामने आया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भी तारीफ की। शाह ने कहा कि शिवराज जी ने मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से बाहर निकाल कर समृद्ध बनाया।

CM ने पुलिस की तारीफ की

इससे पहले शिवराज ने मध्यप्रदेश पुलिस की तारीफ करते हुए कहा- हमारे पुलिस जवानों ने दो साल में 21 एकड़ जमीन मुक्त कराई। प्रदेश में डायल 100 का रिस्पॉन्स टाइम इतना कम है कि इधर सूचना मिलती है, उधर हमारी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जाती है।

एयरपोर्ट पर सीएम शिवराज और अन्य मंत्रियों ने किया स्वागत

भोपाल पहुंचने पर गृह मंत्री अमित शाह का का भव्य स्वागत किया गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सीएम शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद साध्वी प्रज्ञा, उमा भारती, केंद्रीय मंत्री ज्योतिराज सिंधिया, कई मंत्री और डीजीपी सुधीर सक्सेना, कलेक्टर अविनाश लवानिया समेत 10 अधिकारियों ने स्वागत किया। कश्मीरी पंडितों ने भी शाह का स्वागत किया। इसके लिए खास स्टेज बनाया गया था।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus