शब्बीर अहमद, भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज करीब रात11 बजे भोपाल पहुंचेंगे। स्टेट हैंगर पर सीएम शिवराज सिंह चौहान और मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा उनका स्वागत करेंगे। केन्द्रीय मंत्री शाह प्रेमपुरा स्थित होटल ताज लेक फ्रंट में रात्रि विश्राम करेंगे। कल यानि सोमवार सुबह 10:45 बजे से 6 कार्यक्रमों में भाग लेंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है। वहीं ट्रैफिक पुलिस ने केंद्रीय गृहमंत्री के अलग-अलग कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक रूट डायवर्ट किया है। कार्यक्रम स्थल जाने वाले रास्ते आम जनता के लिए बंद रहेंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार सुबह 10:45 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर पहुंचेंगे। यहां 11 से 1 बजे तक मध्य क्षेत्रीय परिषद की 23वीं बैठक में शामिल होंगे।

दोपहर 2 बजे अमित शाह लाल परेड ग्राउंड पर पहुंचकर हेलीकॉप्टर के जरिए मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी, बरखेड़ा बोंदर में बने हैलीपेड पर उतरेंगे। दोपहर ढाई बजे से साढ़े 3 बजे तक नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के भूमिपूजन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।​​​​​​​

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह फिर 3:50 बजे रवीन्द्र भवन पहुंचेंगे। रविन्द्र भवन में पुलिस आवासों और प्रशासनिक भवनों का लोकार्पण करेंगे।​​​​​​​

शाम करीब 5 बजे रविन्द्र भवन से विधानसभा पहुंचेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशती वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित भारत की नई शिक्षा नीति के सेमिनार में भाग लेंगे।

शाम 6:30 पर विधानसभा से रवाना होकर अमित शाह सीएम हाउस, श्यामला हिल्स पहुचेंगे। शाम पौने 7 बजे से 7:30 तक सीएम हाउस में डिनर करेंगे।

रात करीब पौने आठ बजे से होटल ताज में सहकारी संस्थाओं के रोल को लेकर आयोजित बैठक में शामिल होंगे। और 9:10 बजे स्टेट हैंगर पर पहुंचकर दिल्ली रवाना होंगे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान का बयान

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भोपाल दौरे को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि यह एमपी के लिए प्रसन्नता की बात है कि वो यहां आ रहे हैं। मप्र का सौभाग्य मानता हूं कि मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक भोपाल में कल है। अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक में St/sc कल्याण, किसान कल्याण, महिला और बच्चों के विरुद्ध अपराध की विवेचना, आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद और नक्सलवाद को रोकने के विषय में व्यापक विचार विमर्श होगा। साथ ही केंद्रीय मंत्री नई सौगात देने वाले हैं। वो नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी के भोपाल कैंपस का भूमिपूजन करेंगे।

ACCIDENT BREAKING: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 2 बच्चों और मां की मौत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus