शब्बीर अहमद, भोपाल। पन्ना एसिड अटैक मामले में विपक्ष के हमलावर होने के बाद अब गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। नरोत्तम मिश्रा ने घटना को हृदय विदारक बताया है।
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। पीड़िता की आंख अंदर से जख्मी नहीं है। आंखों की रोशनी बनी हुई है और उसका चित्रकूट के नेत्र अस्पताल मे इलाज चल रहा है। पीड़िता को अगले 24 घंटे तक ऑब्जर्वेशन के लिए रखा गया है।
आपको बता दें पनाना के पवई थाना क्षेत्र स्थित बराहो गांव में दो युवकों ने एक किशोरी पर एसिड फेंक दिया था। एसिड से युवती की आंखे झुलस गई थी। घटना का पता चलती ही हड़कप मच गया। एसपी कलेक्टर से लेकर तमाम अधिकारी आनन फानन में पीड़िता से मिलने पहुंचे।
मामला सामने आने के बाद कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला किया है। पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर हमला बोला और कहा कि “शिवराज सरकार में मध्यप्रदेश में क्या हो रहा है, बहन-बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं है, अपराधियों को क़ानून का ख़ौफ़ नही ? एनसीआरबी की ताज़ा रिपोर्ट ने भी प्रदेश की कानून व्यवस्था की वास्तविकता उजागर की है।”
कमलनाथ ने ट्वीट कर आगे कहा, “अब पन्ना जिले के पवई थाना क्षेत्र के ग्राम बराहों में एक युवती पर एसिड अटैक की नृशंस घटना सामने आई है ,जिसके कारण युवती की दोनों आंखें झुलस गई है। युवती व उसके भाई के साथ मारपीट व छेड़खानी का मामला भी सामने आया है। यह घटना प्रदेश को देश भर में शर्मशार व कलंकित करने वाली है। मै सरकार से माँग करता हूँ कि युवती की आंखों का बेहतर से बेहतर इलाज सरकार अपने खर्च पर करवाये। युवती के बारे में जानकारी लगी है कि वह एक छोटी सी दुकान चलाकर अपना भरण पोषण करती थी ,उसके भरण पोषण का भी सरकार समुचित इंतजाम कर उसकी हर संभव मदद करे व दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जावे।”
शिवराज सरकार में मध्यप्रदेश में क्या हो रहा है, बहन-बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं है, अपराधियों को क़ानून का ख़ौफ़ नही ?
एनसीआरबी की ताज़ा रिपोर्ट ने भी प्रदेश की कानून व्यवस्था की वास्तविकता उजागर की है।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 22, 2021
इसे भी पढ़ें : पन्ना एसिड अटैक पर विपक्ष ने सरकार पर बोला हमला, कमलनाथ ने कहा- एमपी में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक