शब्बीर अहमद, भोपाल। कांग्रेस नेताओं पर हो रही एफआईआर को लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के आरोपों पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर करारा निशाना साधा है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि MP में बदलापुर पॉलिटिक्स की शुरुआत कांग्रेस ने शुरू की है। कांग्रेस सरकार में मेरे स्टॉफ के 18 कर्मचारियों को जेल भेज दिया गया था। कांग्रेस ने सत्ता में रहते की बदलापुर राजनीति की शुरुआत की थी। अधिकारी से बदतमीजी करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। भले कोई भी दल से क्यों न हो।
बता दें कि अपने ऊपर एफआईआर होने के बाद पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी सामने आए थे। पटवारी ने कांग्रेस नेताओं पर हो रही एफआईआर को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि प्रदेश सरकार में सिर्फ बदलापुर की राजनीति चल रही है। एक साल मे 50 विधायक पर केस दर्ज करवाया गया है। गृहमंत्री कांग्रेस विधायक और नेताओं पर मुकदमे दर्ज करवा रहे हैं।
इसे भी पढ़ेः पन्ना एसिड अटैक को गृहमंत्री ने बताया हृदय विदारक, बोले- दोनों आंखे सुरक्षित, आरोपी गिरफ्तार
जानिए क्या है पूरा मामला
इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। जीतू पटवारी पर पुलिस ने शासकीय कार्य मे बाधा उतपन्न करने की धारा 353, 294 के तहत केस दर्ज किया है। जीतू पटवारी पर नगर निगम के स्वास्थ प्रभारी उत्तम यादव की शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है।
अपने ऊपर एफआईआर होने के बाद पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी सामने आए थे। जीतू पटवारी ने कांग्रेस नेताओं पर हो रही एफआईआर को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि प्रदेश सरकार में सिर्फ बदलापुर की राजनीति चल रही है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा कांग्रेस नेताओं को टारगेट कर रहे हैं। गृहमंत्री कांग्रेस विधायक और नेताओं पर मुकदमे दर्ज करवा रहे हैं।
एक साल मे 50 विधायक पर केस दर्ज करवाया गया है। बीजेपी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन से बदतमीजी की गई। बीजेपी नेताओं ने प्रेशर बनवाकर मेरे ऊपर केस दर्ज करवाया।
इसे भी पढ़ेः पन्ना एसिड अटैक पर विपक्ष ने सरकार पर बोला हमला, कमलनाथ ने कहा- एमपी में बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं
कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज करने का किया था विरोध
जीतू पटवारी के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज करने से कांग्रेस ने आक्रोश जताया है। कांग्रेस ने दो टूक लहजे में अधिकारियों को चेतावनी दे दी थी कि कल भी आएगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केके मिश्रा ने ट्वीट कर कहा था कि राजनैतिक और प्रशासनिक दबाव के बाद साधारण मामले में जीतू पटवारी के खिलाफ 3 दिन बाद एफआईआर दर्ज करना सरकारी चरित्र के संदिग्ध होने का स्पष्ट प्रमाण है।
केके मिश्रा ने ट्वीट कर कहा था, “पूर्व मंत्री,विधायक जीतू पटवारी जी के खिलाफ साधारण मामले में राजनैतिक,प्रशासनिक दबाव के 3 दिन बाद हुई FIR सरकारी चरित्र के संदिग्ध होने का स्पष्ट प्रमाण!याद रहे भ्रष्टों-बेईमानों की फ़ौज ने बर्रे के छत्ते में हाथ डाला है,कल भी आएगा?”
इसे भी पढ़ेः हाईकोर्ट ने उप चुनाव टालने से किया इनकार, कहा- इलेक्शन कमीशन संवैधानिक संस्था, चुनाव कराना उसका अधिकार
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने की लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक