दिल्ली-NCR के 60 से अधिक स्कूलों में धमकी भरे ईमेल भेजे गए हैं. सूचना मिलते ही दिल्ली समेत आसपास के जिलों में हड़कंप मच गया है. सभी स्कूलों के बच्चों को वापस घर भेज दिया गया है. ऐसे में अब इस मामले को लेकर गृह मंत्रालय का बयान आया है. गृह मंत्रालय ने बताया कि घबराने की जरूरत नहीं है. साथ ही मंत्रालय ने बताया कि यह अफवाह लगती है.
गृह मंत्रालय ने क्या कहा?
बम की धमकी वाले ईमेल पर गृह मंत्रालय ने कहा कि ‘इस पर पैनिक होने की जरूरत नहीं है. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के मुताबिक जरूरी कदम उठा रही हैं.’ जानकारी के मुताबिक, सभी स्कूलों को एक ही ईमेल से धमकी भेजा गया है. सूचना मिलते ही पुलिस , बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़िया ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. खबर लिखने तक किसी भी स्कूल से कुछ नहीं मिला है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल जांच कर रही है. ईमेल भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है.
कन्हैया कुमार ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकातhttps://lalluram.com/kanhaiya-kumar-met-sunita-kejriwal/
इंशा अल्लाह तुम सबका गला फाड़ देंगे…
शुरुआती जांच में यह सामने आ रहा है कि विदेश से धमकी भरा ईमेल भेजा गया है. बम से स्कूलों को उड़ाने वाले ईमेल में लिखा है कि ‘तुम्हारे शरीर को टुकड़े-टुकड़े कर देंगे. गर्दन और चेहरे के चिथड़े उड़ा देंगे. इंशा अल्लाह तुम सबका गला और मुंह फाड़ देंगे… अल्लाह की मर्जी हुई तो तुम्हें आग की लपटों में भेज देंगे.’ पूरे ईमेल में बेहद नफरती शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हुई हैं कि ईमेल को कहां से और किसने भेजा है. इसे लेकर दिल्ली पुलिस और गृह मंत्रालय ने लोगों से पैनिक नहीं करने की अपील की है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि सभी स्कूलों की जांच की गई है जहां से कुछ भी नहीं मिला है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक