Home Remedies for Dry & Cracked Heels : सर्दियों से ज्यादा गर्मियों में लोगों के पैर फटने की समस्या अधिक देखी जाती है. दरअसल, गर्मियों में हम बिना मोजे ही पहनें बाहर चले जाते है जिससे धूल मिट्टी पैरों पर चिपक जाती है. धूल मिट्टी से आपके पैरों में ड्राइनेस आ जाती है. जिससे पैर जल्दी फट जाते हैं लेकिन गर्मियों में पैर फटने का सिर्फ यही एक कारण नहीं है और भी बहुत सी वजहें है.

यहां हम आपको विस्तार में इसके बारे में बताते है.साथ ही उन उपायों को भी बताएंगे जिससे आपकी इस समस्या को कम होगी.

गर्मियों में पैर फटने के कारण (Home Remedies for Dry & Cracked Heels)

1 -यदि आप गर्मी में पानी सही से नहीं पीते हैं तो ऐसे में पैरों की त्वचा रूखी होकर फटने लगती है.क्योंकि शरीर में पानी की कमी के कारण त्वचा पर ड्राईनेस हो जाती है.

2 -जब आप धूप में निकलते है तो धूप की किरणों का असर आपके पूरे शरीर पर पड़ता है.ऐसे में शरीर में डिहाइड्रेशन के साथ पैरों की त्वचा भी फटने लगती है.क्योंकि गर्मियों में पैरों में जुराबें नहीं पहनते है जो दिक्कतों को अधिक बढ़ा देती है.

3 -आजकल के मौसम में धूल-मिट्टी ज्यादा उड़ती है और ये मिट्टी आपके पैरों में लग जाती है.जिससे पैरों में रूखापन आ जाता है और पैर फटने लगते है.

4 -कई बार दवाइयों के ज्यादा सेवन से भी त्वचा पर ड्राइनेस हो जाती है.और ये ड्राइनेस इतनी अधिक होती है कि आपके पैर फटने लगते है.

4 -नहाने के बाद जरूरी होता है कि आप पैरों को फटने से बचाने के लिए किसी भी तरह की क्रीम या लोशन का इस्तेमाल करें.लेकिन यदि आप इनका इस्तेमाल नहीं करते है तो भी पैर फटने लगते है. यदि शरीर में विटामिन की कमी है तो भी पैर फटते है.

पैर फटने से बचने के लिए ये घरेलू उपाय को अपनाएं

तेल और मोम को मिलाकर लगाएं (Home Remedies for Dry & Cracked Heels)

पैरों को फटने से बचाने के लिए ये नुस्खा कारगर है.इसके लिए आप सरसों के तेल में मोम को मिक्स कर लें.अब इन दोनों को मिलाकर पैरों के तलवों पर लगाए.और फिर जुराबें पहन लीजिए.इसका असर जल्दी ही दिख जाएगा.

शहद और दूध को मिलाकर लगाएं

कच्चे दूध में थोड़ा सा शहद मिला लें.अब इन्हें अच्छी तरह मिक्स कर लें.फिर इसे पैर पर लगाएं.और बीस मिनट के लगा छोड़ दें इसके बाद पैरों को धो लें.इसके बाद कोई मॉइश्चराइजिंग क्रीम लगा लें.

शहद और कॉफी स्क्रब का इस्तेमाल

पैरों की डेड स्किन को हटाने में स्क्रब काफी फायदेमंद होता है.आप शहद और कॉफी को मिलाकर मिश्रण बना लें और उससे पैरों की स्क्रबिंग करें.डेड स्किन बिल्कुल हट जाएगी.इसके बाद पैरों को धोकर मॉइश्चराइजिंग क्रीम लगाएं.

शहद और दही को मिलाकर लगाएं

यदि आपको पैरों के लिए मास्क बनाना है तो आप शहद और दही को मिलाकर फटे हुए पैरों पर लगाएं.और इसे बीस मिनट लगा छोड़ दें.इसके बाद पैरों को धो लें आपको असर दिखेगा.

कोकोनट ऑयल में विटामिन E मिलाकर लगाएं

स्किन को हाइड्रेट करने के लिए आप कोकोनट ऑयल में विटामिन E को मिलाकर लगाएं.इसे रात पर पैरों पर लगे रहने दें इससे त्वचा हाइड्रेट होकर क्लीन हो जाएगी.उसमें ड्राइनेस खत्म हो जाएगा.