दिल्ली। मशहूर बाइक निर्माता होंडा मोटर्स ने अपनी सबसे सस्ती बाइक Honda CD 110 Dream को बीएस सिक्स इंजन के साथ बाजार में उतार दिया है।
कंपनी के मुताबिक ये उसकी सबसे सस्ती बाइक है। कंपनी ने फिलहाल बाइक को दो वैरिएंट्स स्टैंडर्ड और डीलक्स माडल में बाजार में उतारा है। कंपनी ने नई बाइक में कई नए फीचर डाले हैं। होंडा ने इस बाइक में नए ग्राफिक्स, एग्जास्ट शील्ड, बॉडी कलर मिरर्स, फ्लैट सीट, सिल्वर फिनिश अलॉय व्हील्ज दिये हैं। इसमें सीट भी पिछले वैरिएंट के मुकाबले लंबी रखी गई है।
Honda CD 110 Dream बाइक में फ्रंट और रिअर में 130 एमएम के ड्रम ब्रेक दिए हैं। कंपनी ने इस बाइक में बीएस6 कंप्लायंट 109 सीसी का फ्यूल इंजेक्टेड इंजन दिया है। बाइक फोर स्पीड गियरबॉक्स के साथ आएगी। इस बाइक का माइलेज भी ज्यादा होगा। Honda CD 110 Dream की एक्स-शोरूम कीमत दिल्ली में 64,505 रुपये रखी गई है।