मनोज यादव, कोरबा। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की मौजूदगी में ऊर्जाधानी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मेहमानों के लिए भोजन तैयार करते समय उठे धुएं से बिफरे मधुमक्खियों ने हमला कर 15 लोगों को घायल कर दिया. घायलों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है.

ऊर्जाधानी में एक आटोमोबाइल शोरूम का उद्घाटन करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पहुंचे थे. इस दौरान एक तरफ जहां कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा था, वहीं दूसरी ओर मेहमानों के लिए भोजन तैयार किया जा रहा था. खाना पकाते समय चूल्हे से उठा धुआं पास ही में बने मधुमक्खियों के छत्ते तक जा पहुंचा. धुएं से बिफरे मधुमक्खियों ने आसपास के लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया. घटना में कुल 15 लोग घायल हुए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल रवाना किया गया है.