आज कई कथावाचक और बाबा बच्चों को बिना पढ़े टोटके से पास कराने का दावा करते हैं. कई अभिभावक भी ऐसे लोगों के जाल में फंसकर बच्चों को अंधविश्वासी बनाने में पूरी ताकत लगा देते हैं. कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पढ़ाई ना करने वाले बच्चों को पास कराने का दावा करते हैं. लेकिन उसका बेटा ही आठवीं में फेल हो गया है. बता दें कि कुछ दिन पहले पंडित प्रदीप मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि अगर किसी बच्चे ने पढ़ाई नहीं की है तो शिवलिंग पर शहद के साथ बेलपत्र चढ़ाने पर वह पास हो जाएगा. इस वीडियो को लेकर लोगों ने खूब मजाक उड़ाया था. अब फिर पंडित का बेटा फेल हो गया तो सोशल मीडिया पर जमकर खिल्ली उड़ाई जा रही है.

मध्यप्रदेश के सीहोर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज शर्मा ने दावा किया है कि लोगों को परीक्षा में ज्ञान देने वाले कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का बेटा खुद कक्षा आठवीं फेल हो गया है. कांग्रेस नेता ने आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर प्रदीप मिश्रा सच बोल रहे हैं, तो सारे स्कूल और अस्पताल को बंद कर देना चाहिए. साथ ही उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि सुनने में आ रहा है कि उनका खुद का बेटा भी फेल हो गया है तो क्या उसने आधा अनुष्ठान किया था. क्या बेलपत्री पर शहद अच्छे से नहीं लगाया था.

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ था वायरल

कुछ दिन पहले सोशल मीडिया में परीक्षा से जुड़ा अंधविश्वास का वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ‘सीहोर वाले’ बिना पढ़े परीक्षा पास करने की गारंटी लेते हुए नजर आ रहे थे. कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा का कहना था कि आपको लग रहा है कि बच्चे ने पढ़ाई नहीं की है और पास नहीं होगा तो बेलपत्र के बीच वाली पत्ती पर शहद लगा दीजिए, इसके बाद बच्चे के हाथ से इस पत्ति को शिवलिंग पर चिपकवा दीजिए. इसके बाद प्रदीप मिश्रा कहते हैं कि बच्चे ने भले ही साल भर पढ़ाई नहीं की हो, लेकिन जिस सब्जेक्ट के एग्जाम के दिन में वह ये काम करेगा, उस विषय में पास होने से उसे कोई नहीं रोक सकता.

इसे भी पढ़ें – कथावाचक प्रदीप मिश्रा के बयान का विरोध: आजाद पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया थाने का घेराव, FIR दर्ज करने की मांग

https://twitter.com/HansrajMeena/status/1522977960180940801

पंडित को देश का संविधान पसंद नहीं

बता दें कि सीहोर वाले कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने लोगों से चर्चित फिल्म द कश्मीर फाइल्स देखने के लिए अपील की थी. तब प्रदीप मिश्रा से मीडिया ने सवाल करते हुए पूछा था कि आप क्या भाजपा से चुनाव लड़ेंगे? इस पर पंडित मिश्रा ने कहा था कि वह किसी भी पार्टी से चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन धर्म का प्रचार करते रहेंगे. नर्मदापुरम में शिव पुराण कथा के दौरान पंडित मिश्रा ने कहा था कि अब देश का संविधान बदल कर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए. उन्होंने गीत के माध्यम से कहा था कि सोने की चिड़िया को अब सोने का शेर बनाना है. संविधान को बदलो हम को हिंदू राष्ट्र बनाना है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक