पंकज सिंह भदौरिया. दंतेवाड़ा. मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह जैसे ही बीपीओ से बाहर निकले. हनी समूह की महिलाओं ने सीएम को घेर लिया. महिलाओं ने मुख्यमंत्री को शहद भी चखाया. स्व सहायता समूह ‘हनी समूह’ के महिलाओं के कामकाज की मुख्यमंत्री ने जमकर तारीफ की. महिलाओं द्वारा तैयार शहद की सीएम ने तारीफ भी की.
मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बीपीओ काल सेंटर पहुँच कर पूरे भवन का भ्रमण किया. साथ हर छात्र से भी मिले. कलेक्टर सौरभ कुमार ने बीपीओ सेंटर में चल रहे योजनाओं और तकनीकी की मुख्यमंत्री को जानकारी दी. मुख्यमंत्री बीपीओ के कामकाज को देख बेहद अभिभूत हुए. बीपीओ सेंटर की कार्यप्रणाली को देखने-समझने के बाद मुख्यमंत्री कंपोजिट भवन की ओर रवाना हो गए.