कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर में हनी ट्रैप (honey trap in gwalior) के डर्टी गेम का मामला सामने आया है। व्यापारी को हुस्न के जाल में फंसाकर आरोपियों ने पहले तो अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 25 लाख रुपए के लिए ब्लैकमेल करने लगे। व्यापारी ने 2 लाख रुपए दे भी दिए। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवती समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला ग्वालियर के कंपू थाने का है।
ग्वालियर में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। इस मामले में एक दोस्त पर शिवपुरी के कपड़ा व्यापारी को फंसाकर उससे 25 लाख रुपये की मांग करने का आरोप लगा है। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनमें तीन पुरुष और एक महिला शामिल है।
दरअसल मंगलवार रात शिवपुरी का कपड़ा व्यापारी नरेंद्र जैन निवासी नरवर कम्पू थाने पहुंचा। उसने पुलिस से शिकायत में बताया कि लिफ्ट मांगने के दौरान चार लोगों ने सोमवार को नशीला पदार्थ सुंघाकर उसका अपहरण कर लिया था। उसे जब होश आया तो वह एक होटल के कमरे में था जहां चार लोग थे। उनमें एक महिला भी शामिल थी। नरेंद्र का आरोप है कि बेहोशी के दौरान आरोपियों ने महिला के साथ उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें लीं थीं और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहे थे। इसके एवज में आरोपी उससे 25 लाख रुपए की मांग कर रहे थे। वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने अस्पताल रोड स्थित फरियादी के बताए होटल पर दविश दी और चारों आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों में तीन पुरुष औऱ एक महिला शामिल है। आरोपियों के नाम सलीम मिर्जा, चौधरी कृष्णा सिंह, संजू जैन व एक उनकी महिला मित्र बताई जा रही है।
मामले के तार अंतरराज्यीय गैंग से जुड़ा
पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता लगा है कि नरेंद्र का मित्र संजू जैन अहमदाबाद में कारोबार करता है। इसी ने नरेंद्र को बिहार की रहने वाली महिला से मिलवाया था। उसके बाद नरेंद्र और आरोपी महिला के बीच सोशल मीडिया पर चैटिंग होने लगी। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने के बाद वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस का कहना है आरोपी नरेंद्र से 25 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। परेशान होकर नरेंद्र ने पुलिस के पास शिकायत की,ऐसे में शिकायत मिलने पर कम्पू थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को धर दबोचा।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक