हर्षराज गुप्ता,खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन दंगे के मास्टरमाइंड का कांग्रेस कनेक्शन निकला है. मुख्य आरोपी शमी उल्ला की मां ताहिरा कांग्रेस पार्षद है. जिसे पुलिस ने कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया है. इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस का असली चरित्र पूरी तरह से सामने आ रहा है. कांग्रेस ऐसे लोगों को पालने का काम करती है. कांग्रेस हम पर सवाल उठाती है, वो पहले ख़ुद का चरित्र देखे.

BIG BREAKING: खरगोन दंगे का मुख्य फरार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 10 हजार रुपए का इनाम रखा था

मां कांग्रेस पार्षद, बेटा दंगाई 

दरअसल रामनवमी के जुलूस के दौरान खरगोन में दंगा हुआ था. इसका मुख्य मास्टरमाइंड शमी उल्ला उर्फ समीर है. जिसमें मां ताहेरा बी मुस्लिम बाहुल्य वार्ड 16 से पार्षद चुनी गई है. कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और 518 वोट से जीत दर्ज की है. ताहेरा ने भाजपा प्रत्याशी आयुष महाजन को हराया है.

दलित परिवार को जानवरों की तरह पीटाः वोट नहीं देने पर कुल्हाड़ी और फरसे से किया हमला, 5 गंभीर रूप से घायल, इधर खरगोन में चुनाव हारने पर प्रत्याशी ने गांव में की तोड़फोड़

खरगोन दंगे का एक ओर आरोपी गिरफ्तार

खरगोन जिले में अप्रैल में हुए सांप्रदायिक दंगे के एक-एक कर कई आरोपियों को पुलिस गिफ्तार कर चुकी है. बीती रात 2 बजे नवग्रह तिराहे से पुलिस ने 10 हजार के इनामी फरार आरोपी समीर उर्फ झण्डा (24 साल) पिता सफी पेंटर को पकड़ा है. उसके खिलाफ एन.एस.ए. वारंट जारी हुआ था. कोतवाली थाने में समीर के खिलाफ आगजनी, मारपीट के साथ-साथ विस्फोटक अधिनियम के 3 मामले दर्ज है. वह शमी की गैंग मिम ग्रुप का सक्रिय सदस्य है.

बता दें कि इस साल 10 अप्रैल को खरगोन में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुए दो समूहों के बीच पथराव और आगजनी हो गई थी. कुछ ही मिनटों में उत्सव एक भयावह परिदृश्य में बदल गया था. इस मामले में खरगोन पुलिस 182 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया था.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus