अजयारविंद नामदेव, शहडोल। शहडोल जिले में हनी ट्रैप जैसा मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने पहले शारीरिक संबंध बनाने का नाटक किया और फिर अपने अन्य साथियों की मदद से वीडियो बनाकर पैसा ऐंठ लिया। लेकिन शातिर महिला का ये खेल ज्यादा समय तक टिक नहीं सका। पुलिस ने गिरोह का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिसमें 2 महिला और एक पुरुष शामिल हैं। वहीं इस मामले में 2 महिला और एक पुरुष फरार हैं। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

दरअसल, अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र के अमलाई में रहने वाले एक व्यक्ति ने शहडोल कोतवाली में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि 5 मई को एक युवती ने फोन कर पहले दोस्ती की, फिर मिलने के लिए बुलाई और कल्याणपुर स्थित एक मकान में ले गई, जहां पहले से एक युवती मौजूद थी। युवती ने कमरे बाहर जाकर दरवाजा बंद कर दिया। कुछ ही समय में बाहर गई युवती के साथ एक युवक और एक अन्य महिला आई, जो अपने आप को महिला टीआई बताते हुए मारपीट करने लगी और जबरन कपड़े उतरवाकर दोनों युवतियों के साथ अर्धनग्न अवस्था में वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करते हुए पैसों की डिमांड करने लगे। मना करने पर उसकी पिटाई की गई। उसने अपने दोस्तों से फोन पे के माध्यम से पैसा मंगाया, जिसके बाद आरोपियों ने राजेंद्र टाकीज के पास स्थित एक किराना दुकान ले जाकर दुकानदार संचालक के फोन पे पर पैसे ट्रान्सफर कराकर 73 हजार रुपए ऐंठ लिए।

पीड़ित की शिकायत पर शहडोल कोतवाली पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर वशीम उर्फ मंजा, लवली उर्फ गायत्री राठौर, हीरा बाई चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीन आरोपी फरार हैं। जिसकी कोतवाली पुलिस तलाश में जुटी हुई है। पकड़ी गई महिला हीरा बाई के खिलाफ पूर्व में 302 का मामला दर्ज है।

पुलिस ने खोज निकाले गुम हुए 137 मोबाइल

शहडोल जिले की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गुम हुए 137 मोबाइल खोजकर मालिकों को वापस सौंप दिया है। वहीं गुम हुए मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे में एक अलग ही खुशी देखने को मिली। पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने बताया कि जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों में मोबाइल गुम होने की शिकायत लोगों ने की थी। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल की मदद से यह कार्रवाई की गई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus