राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश का बहुचर्चित हनीट्रैप केस की जांच की जद में अब पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की वो पेन ड्राइव भी आ गई है। जिसमें कमलनाथ ने भाजपा नेताओं के कई राज दफन होने का दावा किया था। एसआईटी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से हनीट्रैप की पेन ड्राइव मांगी है।
इसे भी पढ़ें ः हनीट्रैप स्टिंग का नया वीडियो आया सामने, पूर्व बीजेपी मंत्री और श्वेता स्वप्निल जैन का रंगरलियां मनाते आपत्तिजनक वीडियो वायरल
एसआईटी ने इस मामले में कमलनाथ को नोटिस जारी की है। नोटिस में कहा गया है कि 2 जून को एसआईटी की टीम दोपहर 12:30 बजे कमलनाथ के श्यामला हिल्स निवास जाएगी। एसआईटी ेन कमलनाथ को उस दौरान उपस्थित रहने कते लिए कहा गया है। नोटिस में कहा गया है कि 21 मई को उन्होंने एक पत्रकारवार्ता में कहा था कि उनके (कमलनाथ) पास हनीट्रैप प्रकरण की सीडी-पेनड्राइव मौजूद है। उक्त सीडी-पेनड्राइव से जांच को और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है। इससे नवीन तथ्य भी ज्ञात किए जा सकेंगे।
इसे भी पढ़ें ः हनी ट्रैप का जिन्न आया बाहर, पूर्व सीएम ने कहा- मेरे पास सीडी है, सारंग बोले- कमलनाथ ब्लैकमेलिंग कर विधायक को बचाएंगे
उधर इस मामले में बीजेपी ने कमलनाथ के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। बीजेपी प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि पेन ड्राइव रखने पर कमलनाथ के खिलाफ केस दर्ज हो। अग्रवाल ने कहा कि पेन ड्राइव कमलनाथ के पास होनी ही नहीं चाहिए थी।न मुख्यमंत्री होते हुए होना चाहिए थी और न गैर-मुख्यमंत्री रहते हुए।
इसे भी पढे़ ः भाजपा अध्यक्ष का महिला के साथ आपत्तिजनक 36 सेकेंड का अश्लील VIDEO वायरल, हनीट्रैप के हुए शिकार
उन्होंने कहा अगर एसआईटी ने पेन ड्राइव जांच के दायरे में ली है तो ये कानूनन उचित है। कमलनाथ से पूछताछ होना चाहिए कि उनके पास पेन ड्राइव क्यों है, कैसे है और इसके माध्यम से वो कौन से राजनैतिक हित साधना चाहते हैं।