नोएडा. थाना सेक्टर 20 पुलिस ने हुक्का बार संचालित करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से 2 हुक्का और 1 म्यूजिक सिस्टम बरामद हुआ है. आरोपी रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार चला रहे थे.

आरोपियों की पहचान सेक्टर 19 निवासी विकास यादव, उत्तम और खोड़ा कॉलोनी निवासी आमिर के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके से हुक्का चिलम पाइप समेत अन्य सामान बरामद किए हैं. थाना सेक्टर 20, नोएडा गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा तेज आवाज में म्यूजिक बजाकर डान्स करने व हुक्कों का प्रयोग करते हुए रेस्टोरेन्ट संचालक विकास यादव, उत्तम और आमिर को गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़ें – हुक्का बार में छात्रा से दुष्कर्म: आरोपी ने बहला-फुसलाकर ले गया और बनाया हवस का शिकार, वारदात के बाद कैफे में ताला लगाकर भागे संचालक

रेस्टुरेंट में जब छापामारी की गई तो वहां पर 12 से अधिक युवक और युवतियां हुक्का पी रहे थे. पुलिस को देखते ही सब इधर-उधर भागने लगे. पुलिस ने सभी को पकड़ लिया. बाद में हुक्का पीने वाले युवक-युवतियों को हिदायत देकर छोड़ दिया गया. शुरूआती जांच में पता चला है कि हुक्का पीने की आदत लगवाने के लिए नए कस्टमर का ऑफर मिलता था और मेंबरशिप लेने पर पैसे कम लगते थे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक