रायपुर. आज का पंचांग-दिनांक 04.03.2022 शुभ संवत 2078 शक 1943 सूर्य उत्तरायण का फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष द्वितीया तिथि रात्रि को 08 बजकर 46 मिनट तक दिन शुक्रवार उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र रात्रि 01 बजकर 52 मिनट तक आज चंद्रमा मीन राशि में आज का राहुकाल दिन को 10 बजकर 47 मिनट से 12 बजकर 15 मिनट तक रहेगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – सरप्राइज उपहार मिल सकता है. गजब का उत्साह एवं उर्जा रहेगी. सामुहिक उत्सव में सम्मिलित होगें. उपाय -शिवजी के रूद्र रूप की पूजा करें. तथा दही से अभिषेक कर नींबू चढ़ायें. गाय कुत्ता को आहार खिलायें.

 वृषभ – सामाजिक कार्यक्रम के संचालन का दायित्व मिलेग.शुभ समाचार की प्राप्ति होगी. मातृपक्ष से लाभ. उपाय-उॅ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें. धतूरा तथा स्वेत वस्त्र चढ़ायें.

मिथुन – अपने सीनियर अधिकारियों के बीच आपके कार्य प्रणाली से प्रशंसा प्राप्त होगी. पारिवारिक सदस्य के स्वास्थ्य से उलझन. दिनभर व्यस्तता रहेगी. उपाय -जल में कच्चा दूध डालकर अभिषेक करें. दुर्गा चालीसा का पाठ करें.

कर्क – मुख्यालय में प्रवास से लाभ. आत्मविश्वास में बढ़ोतरी एवं संबंधों में निकटता. सहकर्मियों से विरोध तथा तनाव. कष्टों की निवृत्ति के लिए -‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.

सिंह – आज किसी बात पर आपका स्वाभिमान हर्ट हो सकता है. आकस्मिक घाटा या धोखा देने के कारण विवाद की संभावना. थोड़ी सावधानी की आवश्यकता होगी. उपाय करें, तो लाभ होगा. ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें.

कन्या – कार्यक्षेत्र में अचानक परिवर्तन. गुणवत्ता और कौशल में वृद्धि. उत्साह तथा कौशलपूर्ण कार्यो से लाभ. केतु के उपाय-ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें. गाय या कुत्ते को आहार दें.

तुला – समय के दुरूपयोग से बचें. आवास से संबंधित समस्या का निराकरण निकलेगा. व्यवहार में चिड़चिड़ा बढ़ सकता है. शांति के लिए -उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.

वृश्चिक – व्यवसायिक संबंधों में खटास. कोर्ट में धन संबंधित विवाद. व्यर्थ की यात्रा. राहु के उपाय -ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें.

धनु – वर्क लोड के कारण पारिवारिक कार्य रूकेगा. बिजनेस से वित्तीय ग्रोथ मिलेगी. आर्थिक स्थिति में उन्नति होगी. उपाय -ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. वृद्ध महिला की सहायता करें.

मकर – नये इनोवशन करेंगे, जिसमें यश की प्राप्ति. संपत्ति विवाद की समाप्ति. परिवार में विशिष्ठ लोगों से लाभ. चोट से सावधान रहें. उपाय – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. गाय या कुत्ते को आहार दें.

 कुंभ – सारा दिन पार्टी और मौज-मस्ती में ध्यान. संतान के कैरियर को लेकर अनिश्चितता. परिवर्तन से लाभ. छोटी यात्राएं संभव. उपाय-ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. माँ महामाया के दर्शन करें.

मीन – किसी प्रतिद्वंदी को सहयोग देंगे. रिश्तों में नजदीकी बढ़ेगी. उच्च शिक्षा में मनचाहा परिणाम से प्रसन्नता. उपाय -ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.

पंडित- प्रिय शरण त्रिपाठी,ज्योतिषाचार्य