आज का पंचाग. दिनांक 22.01.2023 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य उत्तरायण का माघ मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि रात्रि को 10 बजकर 27 मिनट तक दिन रविवार श्रवण नक्षत्र रात्रि को 03 बजकर 21 मिनट से आज चंद्रमा मकर राशि में आज का राहुकाल सायंकाल को 04 बजकर 24 मिनट से 05 बजकर 47 मिनट तक होगा.

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – बीते दिनों में किए गए प्रयास सफल होंगे. अचानक कोई आपको मदद कर सकता है. सामुहिक उत्सव में सम्मिलित होगें. उपाय – मातृशक्ति भगवती गायत्री की आराधना करें. पंजीरी का प्रसाद चढ़ाकर वितरित करें.

वृषभ राशि – बिजनेस की नई रणनीति बनायेंगे. आज मानसिक तौर पर दिन थकान भरा होगा. आज आप अपने खान पान का विशेष ध्यान रखें. उपाय – माता को दूध दही से अभिषेक करें. लाल वस्त्र, लाल पुष्प चढ़ायें.

मिथुन रशि – आज नये कार्य के क्षेत्र में प्रयास करेंगे. स्वास्थ्यगत कारणों से यात्रा संभव. नौकरी में उन्नति की शुभ सूचना मिल सकती है. उपाय – आज देवी को जामुनिया, नीले वस्त्र से तैयार करें. या चढ़ायें. तिल, गुड से बने लड्डू का भोग लगायें.

कर्क राशि – व्यवसाय में नये क्षेत्र या सर्विस के नये अवसर की प्राप्ति संभव. प्रतियोगिता या किसी परीक्षा में प्रदर्षन अच्छी होगी. उपाय – सफेद मिष्ठान का दान कुवारी कन्याओं को करें. सफेद वस्त्र धारण करें.

सिंह राशि – अशुभ समाचार की प्राप्ति के कारण मन अशांत रह सकता है. धन उधार देना पड़ सकता है. व्यवसाय में धन प्राप्ति रूक सकता है. उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. महामाया के दर्शन करें.

कन्या राशि – आपके किसी कार्य या प्रोजेक्ट में सरकार की तरफ से लाभ मिलेगा. कार्यक्षेत्र में आपको कुछ सकारात्मक बदलाव देखने को मिल सकते हैं. व्यवसाय में निवेष के अच्छे संकेत हैं. उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. उड़द या तिल दान करें.

तुला राशि – भवन, भूमि या वाहन में निवेष की अच्छी स्थिति निर्मित होगी. दोस्ती या एसोसियेष के ज्यादा होने से अध्ययन में भटकाव संभव. नई नौकरी में उन्नति से मन प्रसन्न रहेगा. उपाय – भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. एक मुठ्ठी मूंग का दान करें.

वृश्चिक राशि – सहयोगियों के साथ धन व्यय. उच्च शिक्षा प्राप्ति हेतु यात्रा योग. चोट या दर्द से पीड़ित हो सकते हैं. उपाय – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.

धनु राशि – नई प्रारंभ की गई योजनाओं से लाभ. यश की प्राप्ति. व्यर्थ विवाद संभव. उपाय – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. तुलसी को जल चढ़ायें तथा तुलसी का सेवन करें.

मकर राशि – खेल के क्षेत्र में लाभ तथा यश. दिन प्रसन्नतापूर्वक बीतने से मन प्रसन्न. बड़ी उपलब्धि से आत्मविश्वास में वृद्धि. उपाय – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें.

कुंभ राशि – वाणी का असंयम हानिकारक. मातृपक्ष की यात्रा की संभावना. गलत वचन एवं वार्ता से मानसिक अशांति. उपाय – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. मूली का दान करें.

मीन राशि – नये प्रोजेक्ट के नेतृत्व में चयन. नये उद्यम की स्थापना. परिश्रम से अनुकूल फल की प्रप्ति. उपाय – गणपति की आराधना करें. दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिशाचार्य.