आज का पंचाग दिनांक 15.03.2023 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य उत्तरायण का चैत्र मास कृष्ण पक्ष अष्टमी तिथि शाम में 06 बजकर 46 मिनट तक दिन बुधवार मूल नक्षत्र दिन में 07 बजकर 33 मिनट तक आज चंद्रमा वृश्चिक राशि में आज का राहुकाल दोपहर को 12 बजकर 13 मिनट से 01 बजकर 43 मिनट तक होगा.

जानिए कैसा होगा आपकी राशि का हाल और ग्रहों की चाल

मेष राशि – मेष राशि के लिए सूर्य का परिवर्तन 12वें घर में हो रहा है. विद्यार्थियों के लिए समय काफी अच्छा रहने के आसार हैं हालांकि ऐच्छिक परिणाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत भी करनी होगी. वर्तमान नौकरी से असंतुष्ट जातकों को नये और बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकते हैं. लेकिन प्यार के मामले में तकारार बढ़ने के भी आसार हैं. आपके लिए सलाह है कि अपने साथी की भावनाओं को आहत न करें न ही उनके साथ किसी भी प्रकार की बहसबाजी में पड़ें. उपाय – ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें. पुरोहित को केला, नारियल का दान करें.

वृष राशि – राशि से ग्यारहवें स्थान में सूर्य का परिवर्तन आपके लिए अच्छा रहने के आसार हैं. संपत्ती खरीदने का योग भी बन रहा है. यदि किसी परियोजना में निवेश करना चाहते हैं तो उसके लिए भी समय काफी शुभ है. यदि लंबे समय से दोस्तों के साथ मस्ती नहीं की है तो यह समय दोस्तों के साथ अच्छा समय व्यतीत करने के लिहाज से भी आपके लिए काफी बेहतर कहा जा सकता है. उपाय – ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें. मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें.

मिथुन राशि – मिथुन जातकों के लिए सूर्य का परिवर्तन 10वें भाव में हो रहा है. यह परिवर्तन व्यावसायिक दृष्टि से आपके लिए काफी अच्छा है. विशेषकर फाइन आर्ट के क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए तो बहुत ही भाग्यशाली कहा जा सकता है. आपकों इस समय अपनी कला में महारत के साथ प्रसिद्दि भी प्राप्त हो सकती है. अभिनय व संचार क्षेत्र में काम करने वाले मिथुन जातकों के लिए भी समय शुभ रहने के आसार हैं. उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

कर्क राशि – सूर्य आपकी राशि से 9वें घर में प्रवेश कर रहा है जो कि पिता के लिए अच्छा रहेगा. यदि पिछले कुछ समय से आपके पिता अस्वस्थ हैं तो उनका स्वास्थ्य सूर्य के प्रभाव से बेहतर होगा. इस समय आपका रूझान धार्मिक कार्यों की ओर अग्रसर होने की संभावना है. चूंकि सूर्य क्रूर ग्रह माने जाते हैं अतरू यह समय यह आपके छोटे भाई-बहनों के लिए शुभ नहीं कहा जा सकता. हो सकता है उनके साथ आपका मनमुटाव हो या उन्हें किसी अन्य परेशानी का सामना करना पड़े. उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.

सिंह राशि – आपके राशि स्वामी आपकी राशि से परिवर्तित होकर अष्टम भाव में आ जायेंगें अतरू इस समय आपको या आपके किसी करीबी को स्वास्थ्यगत परेशानियों से दो चार होना पड़ सकता है. आंख व हड्डियों संबंधी रोगों से विशेष रूप से सावधान रहने की जरूरत है. जरा सा भी लक्षण दिखाई दे चिकित्सक से परामर्श लेने में किसी तरह की लापरवाही न बरतें. इस समय आर्थिक रूप से भी आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है, इसलिए अपनी जेब का भी ध्यान रखें और सोच-समझकर आवश्यक वस्तुओं पर ही खर्च करें. उपाय – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप करें. गणपति की आराधना करें. दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें.

कन्या राशि – सातंवा स्थान दांपत्य जीवन को प्रभावित करता है, यह विवाह का स्थान माना जाता है. सूर्य परिवर्तित होकर आपकी राशि से सप्तम भाव में ही आ रहे हैं इस लिए इस समय अपने संबंधों को लेकर थोड़ी सतर्कता बरतें. जीवन साथी के साथ किसी तरह वाद-विवाद न करें और न ही किसी भी तरह उनकी भावनाओं को आहत होने दें. हालांकि सुदूर क्षेत्र में व्यवसाय करने वालों को इस समय लाभ प्राप्त हो सकते हैं कुल मिलाकर सूर्य का यह परिवर्तन आपके व्यक्तिगत जीवन में नकारात्मक तो व्यावसायिक जीवन में सकारात्मक परिणाम देने वाला रह सकता है. उपाय – ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. मूली का दान करें.

तुला राशि – आपकी राशि से सूर्य का परिवर्तन छठे घर में हो रहा है जिसका आपकी राशि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ने के आसार हैं. अपने खर्चों पर नियंत्रण करने का प्रयास करें. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. बुखार, सिरदर्द, आंख सबंधी संक्रामक रोग का शिकार बन सकते हैं. अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर करने के लिए अपने खान-पान संबंधी आदतों में सुधार कर सकते हैं. यदि न्यायालय में आपका कोई मामला विचाराधीन है तो आपका पलड़ा भारी हो सकता है. उपाय – ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. सूक्ष्म जीवों की सेवा करें.

वृश्चिक राशि – राशि से पंचम स्थान पर सूर्य का आना आपके लिए बहुत ही भाग्यशाली कहा जा सकता है. कामकाजी जीवन भी काफी अच्छा रहने के आसार हैं. समय रहते लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं. सार्वजनिक क्षेत्र में कार्यरत जातकों के लिए बहुत ही शुभ समय है. संतान पक्ष की ओर से भी आपको शुभ समाचार मिल सकता है. वृश्चिक राशि के बालक इस समय में काफी ऊर्जावान और उत्साही रहेंगें. आपका आत्मविश्वास भी सूर्य के प्रभाव से चरम पर रहने के आसार हैं. उपाय – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.

धनु राशि – लंबे समय से यदि आप अपने परिवार को समय नहीं दे पायें हैं, तो परिजनों के साथ एक बेहतर समय व्यतीत करने को मिल सकता है. चतुर्थ भाव में सूर्य का दाखिल होना इसी का संकेत हैं. सरकारी नौकरी करने वाले जातकों के लिए भी यह समय काफी अच्छा नजर आ रहा है. अपना घर बनाने का सपना यदि संजो रखा है तो प्रयास सफल हो सकते हैं. वाहन आदि की खरीददारी करना चाहते हैं तो उसके लिए भी समय शुभ है. कुल मिलाकर हर क्षेत्र में आप अपने आत्मबल से सफलता प्राप्त कर सकते हैं. उपाय – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें. रूद्राभिषेक करें.

मकर राशि – मकर जातकों के लिए राशि से तीसरे स्थान पर सूर्य आयेगें जो कि आपके लिए शुभ संकेत नहीं है. भाई-बहनों के स्वास्थ्य के प्रति आप चिंतित हो सकते हैं या फिर उनका गलत संगत में पड़ना और आपकी बातों को नजरंदाज करना भी आपको अखर सकता है. पिता के स्वास्थ्य को लेकर भी आप परेशान हो सकते हैं. दूसरों की देखभाल करते-करते आप स्वयं कब बिमार होंगे हो सकता आपको इसका पता भी न चले इसलिए अपनी सेहत के प्रति भी सचेत रहें. छोटी-मोटी यात्रा के योग भी आपके लिए बनेंगें कुल मिलाकर सूर्य का यह परिवर्तन आपके जीवन में परेशानियां लाने वाला रह सकता है, लेकिन परेशान न हों यह दौर लंबे समय तक नहीं रहेगा. उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

कुंभ राशि – अपनी राशि दूसरे घर में सूर्य का परिवर्तन हो रहा है. सूर्य चूंकि क्रूर ग्रह माने जाते हैं दूसरे भाव में यह आपकी वाणी को प्रभावित कर सकते हैं. इस समय आप अनावश्यक वाद-विवाद में पड़ सकते हैं जिसका असर आपके संबंधों पर भी नकारात्मक रूप से पड़ सकता है. आपकी बातें आपके साथी की भावनाओं को ठेस पंहुचा सकती हैं. कुल मिलाकर इस समय आपको अपनी वाणी को नियंत्रण करने की आवश्यकता है. उपाय – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें. गुरूजनों का आर्शीवाद लें.

मीन राशि – कुंभ से परिवर्तित होकर आपकी ही राशि में सूर्य का प्रवेश हो रहा है जहां बुध पहले से ही विराजमान हैं. लेकिन शुक्र वक्री अवस्था में गोचर कर रहे हैं. ऐसे में सूर्य का आना आपके स्वास्थ्य व संबंधों में तो परेशानी खड़ी करेगा ही साथ ही आपके व्यवसाय में भी इसके नकारात्मक प्रभाव पड़ने की संभावनाएं हैं. उपाय – ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. मां महामाया के दर्शन करें. चावल, दूध, दही का दान करें.

पंडित – प्रिय शरण त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य.