पंकज सिंह दंतेवाड़ा. जिले के कुआकोंडा अस्पताल में कोविड-19 महामारी के समय भी अव्यवस्थाएं सिर उठाए खड़ी हैं. हालात यह है कि अस्पताल में भर्ती मरीज बिना मास्क के इलाज करवा रहे हैं. तो खराब दवाइयां गैराज में पड़ी हुई हैं, रही-सही कसर अस्पताल वाले खाली ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ मरीजों को रेफर कर पूरी कर दे रहे हैं.

लल्लूराम के संवाददाता जब अस्पताल पहुंचे तो लेबर वार्ड में मौजूद महिला मरीज बिना मास्क के ही भर्ती थे. सबसे बड़ी लापरवाही तब दिखी जब इस अस्पताल के गैरेज में दवाइया खराब पड़ी है, वहीं ऑक्सीजन के 4 भरे सिलेंडर उसी गैरेज में रखे हुए है, तो खाली सिलेंडर अस्पताल में है. ऐसे में खामियाजा इमरजेंसी में पहुंचा मरीज भुगतता है.

ऐसा ही नजारा शुक्रवार सुबह देखने को मिला जब नकुलनार से वयोवृद्ध महिला हृदय रोगी को अचानक ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ी तो अस्पताल से खाली सिलेंडर लगाकर उन्हें दंतेवाड़ा जिला अस्पताल रेफर कर दिया. नतीजा रास्ते मे ही बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया. घटना के बाद से नकुलनार के ग्रामीणों में कुआकोंडा अस्पताल की अव्यवस्थाओ को लेकर रोष है.

अस्पताल की अव्यवस्था को लेकर जब सीएचएमओ एसपी शांडिल्य से संपर्क किया तो इन्होंने काल ही रिसीव नहीं किया. वहीं दंतेवाडा कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कहा कि बचेली एसडीएम को बताया गया है. मौके पर देखकर कार्यवाही होगी. सभी के लिए मास्क लगाना अनिर्वाय है.