नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी से एक और सुसाइज की खबर आ रही है. मामला हाईप्रोफाइल है. दरअसल यहां एक दिन पहले लापता हुए जज की पत्नी ने आत्महत्या कर ली है. साकेत कोर्ट के एडिशनल सेशंस जज अशोक बेनीवाल की पत्नी अनुपमा बेनीवाल ने अपने भाई के घर जाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक, उनका शव पंखे से लटका मिला. शनिवार को वह अपने भाई के यहां छतरपुर गई थीं. शव के पास दिल्ली पुलिस को 3 सुसाइड नोट भी मिले हैं.

भाई के घर लगाई फांसी

साकेत कोर्ट में एएसजे अशोक बेनीवाल साकेत कोर्ट कॉम्प्लेक्स में रहते हैं. उन्होंने साकेत पुलिस स्टेशन में 28 मई को शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी पत्नी अनुपमा बेनीवाल घर से लापता हैं और उनका मोबाइल फोन भी घर पर है. पुलिस ने तलाश शुरू की, तभी 29 मई की रात जज को जानकारी मिली कि अनुपमा ने मैदानगढ़ी इलाके में अपने भाई के घर पर फंखे से लटकरकर फांसी लगा ली है. अशोक बेनीवाल ने बताया कि उनकी पत्नी मालवीय नगर बाजार शनिवार सुबह करीब 11.30 बजे गईं, लेकिन वह घर वापस नहीं आई.

ये भी पढ़ें: कांग्रेस सेवा दल की तिरंगा यात्रा को दिल्ली पुलिस ने छतरपुर के पास रोका, कार्यकर्ताओं को किया गया हाउस अरेस्ट, लालजी देसाई ने कहा- ‘किसी राज्य में ऐसा सलूक नहीं हुआ’

अनुपमा बेनीवाल

लोहे की ग्रिल तोड़कर कमरे के अंदर घुसे पुलिसवाले

पुलिस ने आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें जज की पत्नी एक ऑटो रिक्शा में जाती दिखीं. ऑटो मालिक का पता लगाया गया, जो रघुबीर नगर जेजे कॉलोनी में रहता था. पुलिस उस पते पर पहुंची और ऑटो चालक से पूछताछ की. चालक ने बताया कि उसने अनुपमा बेनीवाल को मैदानगढ़ी थाना क्षेत्र के राजपुर खुर्द में छोड़ा था. इसके बाद अशोक बेनीवाल पुलिस के साथ राजपुर खुर्द एक्सटेंशन पहुंचे, तो घर अंदर से बंद मिला. लोहे की ग्रिल तोड़कर दरवाजा खोला गया. पुलिस घर के अंदर पहुंची, तो पहली मंजिल के एक कमरे में अनुपमा बेनीवाल का शव दुपट्टे के सहारे पंखे से लटका मिला. उनके भाई का परिवार दूसरी मंजिल पर रहता है.

ये भी पढ़ें: राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव: दुर्गेश पाठक होंगे आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी, राघव चड्ढा के राज्यसभा सांसद बनने के बाद खाली हुई है सीट

अशोक बेनीवाल के परिवार में कई सदस्य हैं जज

फिलहाल मामले की जांच जारी है. गौरतलब है कि एडिशनल सेशंस जज अशोक कुमार के एक भाई और एक बहन भी जज हैं. उनके चाचा जेपी नारायण भी साकेत कोर्ट में ही जज रह चुके हैं.