दुर्ग- दुर्ग जिले में चिटफंड कंपनी से पीड़ित हजारों लोगों ने आज प्रदर्शन किया. इसके बाद धरना स्थल से एक विशाल विरोध रैली निकाली. भिलाई-3 पुलिस थाना को ज्ञापन सौंपकर डॉक्टर रमन सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की.

संघ ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि आरोपी डॉ रमन सिंह, राम सेवक पैकरा एवं अन्य के विरूद्ध धारा 420,467, 468, 471, 201, 120-बी 306 भादवि एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत छत्तीसगढ़ निवेशकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2005 व अन्य संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर एफआईआर दर्ज करने की मांग की.

 

छत्तीसगढ़ अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ के सदस्यों ने बताया कि विभिन्न चिटफंड कंपनियों में बतौर निवेशक पीड़ित शिकायतकर्ता हैं. हम लोगों ने आरोपियों के खिलाफ विगत दिनों शिकायत कर चुके हैं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

आरोपियों ने जानबूझकर सुनियोचित तरीके से आपराधिका षड्यंत्र कर पद का दुरुपयोग किया. और कर्तव्य के विपरीत जाकर अवैध ढंग से प्रतिबंधित चिटफंड कंपनियों के माध्यम से हजारों करोड़ रुपए का धन परिचालन करने में सहयोग, सहमति एवं संरक्षण प्रदान किया.