दुर्ग. भिलाई स्टील प्लांट से रिटायर होने वाले कर्मियों के लिए खुशखबरी है. बीएसपी (BSP) प्रबंधन ने 200 वर्ग फीट तक का मकान अलॉट कराने वालों के लिए लाइसेंस फीस आधी कर दी है. पहले लोगों को 5 लाख रुपये सिक्योरिटी जमा करना पड़ता था. अब उन्हें मात्र 2.5 लाख रुपए सिक्योरिटी जमा करने पर बीएसपी क्वॉर्टर अलॉट हो जाएगा.

भिलाई इस्पात संयंत्र के नियम की बात करें तो वहां से रिटायर होने वाले कर्मियों को 400 और 200 स्क्वॉयर फीट तक का मकान लाइसेंस पद्धति में लेने की सुविधा प्राप्त है. इसके लिए बीएसपी कर्मी को 5 लाख रुपये बीएसपी प्रबंधन के पास धरोहर स्वरूप जमा करना होता है. बड़ा हो या छोटा दोनों मकान को लेने के लिए एक ही लाइसेंस फीस तय करने से बीएसपी कर्मियों को परेशानी हो रही थी.

इसे देखते हुए संयंत्र कर्मियों ने बीएसपी प्रबंधन से छोटे मकानों की लाइसेंस फीस कम करने की मांग की थी. उन्होंने इस मांग को दुर्ग सांसद विजय बघेल के सामने भी रखा था. इसके बाद सांसद ने बीएसपी कर्मियों की मांग को जायज बताया और बीएसपी प्रबंधन के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद बीएसपी प्रबंधन 200 वर्ग फीट के मकान के लिए लाइसेंस फीस घटाकर आधी कर दी है.

सांसद विजय बघेल के दबाव के बाद भिलाई इस्पात संयंत्र के प्रभारी निदेशक दासगुप्ता और अन्य अधिकारियों ने छोटे मकानों के लिए कम राशि धरोहर राशि के रूप में लेने पर सहमति दी. बीएसपी से हरी झंडी मिलने के बाद इस सुविधा का लाभ दिसंबर महीने से रिटायर होने वाले कर्मियों को भी मिलेगा.