लखनऊ. रविवार को आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ. उपचुनाव में बीजेपी ने दोनों ही सीटों पर जीत हासिल की है. बता दें कि आजमगढ़ में मतगणना से पहले सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव की पुलिसकर्मियों से नोकझोंक हो गई. धर्मेंद्र स्ट्रांग रूम में जाना चाहते थे, लेकिन उन्हें रोक लिया गया. इस पर उन्होंने गुस्से में पुलिसकर्मी से कहा कि ‘How can you रोक’. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

वीडियो में धर्मेंद्र यादव एक पुलिसवाले से नाराज नजर आ रहे हैं. पुलिसवाले के रोकने पर धर्मेंद्र यादव कहते हैं, ‘How Can U रोक? स्ट्रांग रूम कौन जाएगा?’ हिंदी-इंग्लिश मिक्स करके बोली गई इस लाइन को लेकर लोग खूब ट्रोल कर रहे हैं. आजमगढ़ में काउंटिंग शुरू होने से पहले, सपा उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने आरोप लगाया था कि उन्हें अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने दावा किया था कि अंदर EVM से खिलवाड़ हो रहा है.

इसे भी पढ़ें – आजमगढ़-रामपुर लोकसभा उपचुनाव : भाजपा की जीत पर CM योगी ने प्रत्याशियों को दी बधाई, कहा- 2024 के चुनाव के लिए दूरगामी संदेश

बता दें कि आजमगढ़ में दिनेश लाल यादव निरहुआ ने सपा प्रत्याशी और अखिलेश यादव के चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को हराया है. निरहुआ को 3,12,768 वोट मिले, जबकि सपा के धर्मेंद्र यादव को 3,0,4089 वोट मिले. गुड्डू जमाली को 2,66,210 वोट मिले. चौथे नंबर पर 4732 वोट नोटा के खाते में आए. 3 साल पहले 2019 के आम चुनाव में निरहुआ को अखिलेश यादव ने हराया था.