रायपुर. कांग्रेस ने एक बार फिर भाजपा पर आरोपों की बौछार की है. कांग्रेस ने इस बार मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा पर सवाल खड़ा किया है. कांग्रेस ने पूछा कि पिछले 14 सालों में मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा के बाद कितनी विदेशी कंपनियों ने छत्तीसगढ़ में उद्योग स्थापित किया है. इन कम्पनियों में कितने लोगों को रोजगार मिला है. मुख्यमंत्री की विदेश यात्रा से कितना फायदा प्रदेश को मिला. कांग्रेस का यह भी कहना है कि मुख्यमंत्री को लगता है कि यह आखिरी साल है. जितना घूम सको घूम लो. इसके अलावा कांग्रेस का यह भी कहना है कि भाजपा में कही घबराहट तो है. तभी एक के बाद एक भाजपा के बड़े नेता छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने शुकवार को दिल्ली रवाना होने के पूर्व पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी के बारे में सब लोग जानते है, किस तरह की सरकार इन लोगों को 14 साल में दी है और अब तो 15 वें साल में प्रवेश कर रहे है. एक तरफ मुख्यमंत्री विदेशों में 14 साल से घूमने का काम कर रहे है. 14 साल में एक भी कंपनी विदेशों से आई हो, यहां पर उद्योग लगाया हो तो बतायें. अब उनको लगता है आखिरी साल है उनके जाने का, जितना भी घूमना फिरना हो कर लिया जाये.

मुख्यमंत्री और मंत्री विदेशों के दौरे कर रहे लेकिन गरीब आदमी या आदिवासी, या अनुसूचित जाति या पिछड़े वर्ग या स्थानीय निवासियों को लाभ हुआ हो, रोजगार मिला हो तो बतायें. जो यहां की कंपनियां, हिन्दुस्तान की कंपनियां उद्योग लगाती है, यहां पर प्राकृतिक संसाधन है, खनिज संपदा का भंडार, उसके दोहन के लिये जो इंडस्ट्रीज लगे है जो कर्मचारी लगे है वो बाहर से ले आयें है जो मजदूर है, कर्मचारी है बाहर से ले आये, उनमें तो यहां के लोगों को कुछ लाभ मिला नहीं. ऐसे में विदेशी कंपनियों के आने से क्या होगा? घरघोड़ा के तरफ रास्ते में देखा, पेड़ों में कालिख पुती हुई है, कोल के डस्ट है. भारतीय जनता पार्टी सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों को ने कोल डस्ट दी है जिससे लोग बीमार हो रहे है. गंभीर बीमारियां तो फैल रही है लेकिन रोजगार के नाम पर एक भी रोजगार नहीं दिया है ये बड़ी दुर्भाग्य की बात है.

छत्तीसगढ़ प्रभारी पुनिया ने पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि भारतीय जनता पार्टी क्या करते है उस पर कोई टिप्पणी नहीं करता। वो अलग पार्टी है वो अपने हिसाब से करे और हम अपने हिसाब करेंगे। यह अवश्य है कि कही घबराहट है। तभी उनके एक बाद दूसरा, दूसरे के बाद तीसरा पदाधिकारी यहां पर दौरा लगा रहे और लगाना भी चाहिये, यह चुनाव वर्ष है.