OnePlus जल्द ही नेक्स्ट जनरेशन के फ्लैगशिप OnePlus ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च कर सकती है. आगामी डिवाइस OnePlus Buds 3 है, जिसे भारतीय सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म पर देखा गया है. OnePlus Buds 3 को कंपनी अपने आगामी वनप्लस 12 स्मार्टफोन के साथ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च करेगी. यहां हम आपको OnePlus Buds 3 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से बता रहे हैं.

OnePlus Buds 3 का कैसा होगा लुक

वनप्लस की इस ईयरबड को लेकर टिप्स्टर @Onleaks ने काफी लीक्स पेश किए हैं, जिसमें इसकी लुक के बारे में बताया गया है कि ये भी इसके पहले आए मॉडल की तरह सेमी-इन-इयर बड्स होंगे. इसके पहले आए दोनों ही मॉडल्स की तरह इनमें भी डुअल टोन डिजाइन होगा. स्टेम पर ग्लॉसी फिनिश देखी जा सकती है. इयरटिप्स पर मैटे फिनिश मिल सकती है. ये वजन में हल्के बताए गए हैं जो कि केवल 4.77 ग्राम के हो सकते हैं.

OnePlus Buds 3 के स्पेसिफिकेशंस

OnePlus Buds 3 में 48dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) मिलेगा. ईयरबड्स में सेफ्टी के लिए IP55 रेटिंग आएगी जो कि पानी और धूल से सुरक्षा सुनिश्चित करती है, वहीं चार्जिंग केस में IPX4 सुरक्षा रेटिंग है. ईयरबड्स में इन-ईयर डिजाइन बरकरार रहेगा. अन्य फीचर्स में ब्लूटूथ 5.3, गूगल फास्ट पेयर, ड्यूल कनेक्शन सपोर्ट दिया जाएगा. बैटरी बैकअप की बात करें तो ईयरबड्स 9 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं, वहीं केस के साथ 33 घंटे चल सकते हैं.