मनोज यादव, कोरबा– चतुर सुजान लोग दूसरे का माल हड़पने वह चोरी करने का नया-नया तरीका इजाद कर लेते हैं. तभी तो एक युवक ने शादी की पार्टी में वर-वधू के पीछे खड़े होकर मिलने वाले गिफ्ट पर हाथ साफ कर दिया. पुलिस युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.

हम और आप जब भी किसी के यहां शादी समारोह में शामिल होने जाते हैं तो परंपरा के अनुसार वर-वधू को शगुन के रूप में लिफाफे में नगद राशि व आभूषण वर वधु के हाथ में थमा कर आशीर्वाद देते हैं. वर-वधू यह लिफाफा बाजू में या पीछे बैठे लोगों को देखकर दूसरे लोगों का मुस्कुराकर स्वागत करने लगते हैं, यही हो रहा था राताखार निवासी किशोर सिंह के पुत्र गणेश और वधू ऋषिका के आशीर्वाद समारोह में. लोगों की मंच पर आमद-रफ्त जारी थी, तभी वर-वधु के पीछे खड़ा एक युवक वर की बहन के हाथ से लिफाफे छीनकर फरार हो गया. किशोर सिंह ने बताया कि राता खार मिशन ग्राउंड में आयोजित आशीर्वाद समारोह में बिन बुलाये एक मेहमान ने गिफ्ट पर हाथ साफ कर लिया.

किशोर सिंह ने बताया कि सारे गिफ्ट समेट कर भाग जाने वाले युवक के विषय में जानकारी वीडियो से मिली, जिसमें वर-वधु के पीछे खड़े होकर वह युवक लिफाफे लेता दिखाई दे रहा है. वीडियो क्लिप के आधार पर किशोर सिंह के परिवार ने खोजबीन की तो पता चला कि युवक का नाम दीपक उर्फ लल्ला पोद्दार है. नीम चौक पुरानी बस्ती निवासी लल्ला मंच के पीछे से पर्दा हटा कर ऊपर आ गया और इसी रास्ते से कुछ देर बाद गिफ्ट लेकर फरार हो गया था. किशोर सिंह ने इस मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की. लल्ला पोद्दार पकड़कर थाना लाया गया, लेकिन वह नशे में होने के कारण बताकर खुद को कानूनी शिकंजे से बचा लेने की जुगत में भिड़ा है.

कोतवाली प्रभारी रघुनंदन शर्मा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. बहरहाल आशीर्वाद समारोह में बिन बुलाए मेहमान ने ठगी व चोरी का जो तरीका अपनाया उसे देख सुनकर हम सबको एक सबक जरूर लेना चाहिए कि ऐसे खुशनुमा माहौल में कोई आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति हमारी व्यवस्था का फायदा उठाकर हमारा आर्थिक व मानसिक शोषण न कर सके, इसके लिए सतत सतर्कता की आवश्यकता है.

देखिए वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=-aSeIaqOnCU[/embedyt]