How To Check Oil Level: पेट्रोल और डीजल इंजन व्हीकल चलाने वाले लोगों को ऑयल को लेकर शिकायत रहती है. इंजन में इसकी कमी होने से कई बार गाड़ी खराब भी हो जाती है. सिर्फ इतना ही नहीं लंबी दूरी की यात्रा करते समय गाड़ी के इंजन बहुत जल्दी गर्मी भी हो जाती है. इसकी मात्रा की जांच करना बहुत जरूरी है. अगर रेगुलर गाड़ी चलाते हैं तो हर 2 हफ्ते के बाद इसकी जांच करें. बहुत सारे लोग इसके लिए गलत तरीका अपनाते हैं. क्यों आप भी ऑयल की जांच करते समय गलतियां कर रहे हैं.

इसकी जांच करने के बहुत सारे तरीके हैं. लेकिन कई बार लोग छोटी-छोटी गलतियां कर जाते हैं. गाड़ी में इंजन ऑयल चेक करने के लिए इन तरीकों को अपना सकते हैं.

समतल जगह पर खड़ी करें कार (How To Check Oil Level)

जब भी कार का इंजन ऑयल चेक करना हो तो कार को समतल जगह पर खड़ी करें. ऐसा ना करने पर इंजन ऑयल एक जगह नहीं आएगा. इस स्थिति में चेक करने पर आपको गलत जानकारी ही मिलेगी.

इंजन ठंडा होने का करें इंतजार (How To Check Oil Level)

जब भी कार स्टार्ट होती है तो इंजन अपनी क्षमता के साथ चलता है और कार के इंजन में ऑयल घूमता है. अगर आपको इंजन ऑयल चेक करना है तो सबसे पहले कार को बंद कर दें. करीब आधे घंटे में कार का इंजन पूरी तरह से ठंडा हो जाएगा और इंजन ऑयल भी एक जगह आ जाएगा.

पीली डिपस्टिक इंजन से बाहर निकालें (How To Check Oil Level)

कार का बोनट खोलें और पीले रंग के डिपस्टिक कैप को ढूंढें, ये अमूमन इंजन के बीच में लगा हुआ होता है. इस डिपस्टिक को बाहर खींचें और साफ कपड़े से इसे अच्छी तरह पोछें. साफ डिपस्टिक को दोबारा इंजन में डालें और इसे बाहर निकालकर देखें कि कार में कितना इंजन ऑयल बचा है और किस स्थिति में है. ध्यान रखें कि ये कपड़ा साफ हो और इसे वापस इंजन में डालते समय किसी तरह की गंदगी इंजन के अंदर ना जाए.

डिपस्टिक पर छपी होती है मार्किंग (How To Check Oil Level)

इंजन ऑयल के लेवल की जानकारी देने वाली इस डिपस्टिक पर कुछ मार्किंग होती हैं जिनमें मैक्सिमम से लेकर मिनिमम तक संकेत दिखाई देते हैं. जब साफ करके इस डिपस्टिक को इंजन में दोबारा डालकर बाहर निकाला जाता है तो ये इंजन में मौजूद ऑयल का लेवल आपको बताती है. अगर इंजन ऑयल का लेवल कम है तो मौजूदा ग्रेड का ही ऑयल इसमें डालें ताकि लेवल बराबर हो सके. ध्यान रहे कि तय से ज्यादा ऑयल इंजन में ना भरें.

डिपस्टिक वाली प्रक्रिया को दोहराएं (How To Check Oil Level)

ऑयल फिल्टर कैप की मदद से आप कार के इंजन में ऑयल भर सकते हैं, ये कैप अमूमन डिपस्टिक कैप के नजदीक ही लगा होता है. ऑयल भरते समय सावधानी बरतें और इसे इंजन के बाकी हिस्सों पर गिरने ना दें. इसे भरने के बाद कुछ समय रुकें ताकि ये अच्छी तरह सेट हो जाए. लंबी दूरी तय करने से पहले इंजन ऑयल की जांच कर लें ताकि इंजन को कोई नुकसान ना हो.