अमेरिका। ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एनआरजी स्टेडियम में आयोजित हाउडी मोदी कार्यक्रम में 50 से अधिक लोगों को संबोधित किया.  कार्यक्रम में पहुंचे पीएम मोदी और ट्रंप का गर्मजोशी से स्वागत किया गया. इस दौरान मोदी को की ऑफ ह्यूस्टन देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में भारतीय समुदाय की जमकर हुई तारीफ हुई. कार्यक्रम में सबसे पहले पीएम मोदी ने संबोधित किया.  संबोधन से पहले भारतीय राष्ट्रगान की बच्चों ने प्रस्तुति दी.

मोदी के भाषण की बड़ी बातें-
2017 में ट्रंप ने अपनी फैमिली से मिलाया था.
आज दो बड़े लोकतंत्र के दोस्ती का दिन है.
आज इतिहास बनते पूरी दुनिया देख रही है. 
भारत अमेरिकी के संबंध बहुत अच्छे हैं और हम सच्चे मित्र हैं.
अमेरिका में अबकी बार, ट्रंप सरकार.
अरबों लोग ट्रंप के शब्द-शब्द को फॉलो करते हैं.
विश्व की राजनीति में ट्रंप का बड़ा वजूद है.
मुझे ट्रंप में हमेशा अपनापन दिखता है.
भारत-अमेरिका की दोस्ती नई ऊंचाई पर है.
अमेरिका के प्रति श्रीमान ट्रंप का जुनून काबिले तारीफ़.
भारत में अब सब अच्छा है.
गुजराती सहित कई भाषाओं में बोले मोदी
ये मोदी अकेल कुछ नहीं है.
130 करोड़ भारतियों के लिए काम करने का आभारी हूँ
विविधता में एकता भारत की पहचान है.
ट्रंप को सपरिवार भारत आने का न्यौता दिया.
धारा-370 को हमने फेयरवेल दे दिया.
न्यू इंडिया भारत का सबसे बड़ा संकल्प.
आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई की जरूरत.

ट्रंप के भाषण की बड़ी बातें-
पीएम मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं.

इस एतिहासिक कार्यक्रम में आकर बहुत खुश हूं.
मेरा सौभाग्य है कि मैं पीएम मोदी के साथ हूं .
हमारे सपने साझें है और प्रवासी भारतीय पर हमें गर्व है.
भारत-अमेरिका एक-दूसरे का सम्मान करते हैं.
भारत-अमेरिका के बीच नई रक्षा साझेदारी पर काम होगा.
भारत के साथ मिलकर इस्लामिक आतंकवाद से लड़ेंगे.
सीमा सुरक्षा के लिए दोनों देश साथ काम करेंगे.
अवैध प्रवासी हमें बिल्कुल स्वीकर नहीं है.
हमें अमेरिका के लोगों के हित में काम करना है.
मोदी के कार्यकाल में दुनिया भारत को एक मजबूत देश के रूप में देख रही है.
मोदी राज में 30 करोड़ लोग गरीबी से बाहर आए.

वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=-LllpO6hTzw[/embedyt]