गोपाल कृष्ण नायक,खरसिया। मुंबई हावड़ा मुख्य रेल मार्ग में हावड़ा शिरडी एक्सप्रेस ट्रेन के एसी बोगी में आग लगने से यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. हालांकि इस आगजनी से किसी भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ है. घटना रायगढ़ जिले के भुपदेवपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार आग लगने वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान करीब 1 घंटे तक भुपदेवपुर रेलवे स्टेशन में ट्रेन खड़ी रही. आग पर काबू पाने के पश्चात अपने गंतव्य स्थान के लिए ट्रेन रवाना हो गई. यह ट्रेन हावड़ा से शिरडी जा रही थी.