यशवंत साहू, भिलाई। मुख्यमंत्री सीएम भूपेश बघेल ने गुरुवार को हुडकोवासियों की 40 साल पुरानी रजिस्ट्री की समस्या से जल्द राहत दिलाने की बात मंच से कही. विधायक देवेंद्र यादव ने हुडको की रजिस्ट्री की समस्या को पूर्ण निराकरण के लिए सीएम भूपेश बघेल को एक अभ्यावेदन सौंपा था.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गुरुवार को भिलाई प्रवास पर थे. इस दौरान हुडको में आयोजित सभा में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव ने हुडको की रजिस्ट्री की समस्या के निराकरण को लेकर अभ्यावेदन दिया. विधायक ने बताया कि क्षेत्र की जनता काफी परेशानी है. पुरानी सरकार के नेताओं ने इस विषय को ओर कभी ध्यान नहीं दिया, और मंत्री परिषद के माध्यम से यहां की रजिस्ट्री की समस्या को और पेचिदा कर दिया है.

सीएम भूपेश बघेल ने भी विधायक देवेंद्र यादव के अभ्यावेदन को स्वीकार करते हुए मंच से घोषणा की कि जल्द ही वे इस दिशा में पहल करेंगे और जल्द से जल्द इस समस्या का पूर्व रूप से निराकरण किया जाएगा. विधायक देवेंद्र यादव ने अपने अभ्यावेदन के माध्यम से सीएम को यह भी बताया कि हुडको की रजिस्ट्री की समस्या का कैसे समाधान किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें – मोहन भागवत के दौरे पर सियासत तेज, पुनिया ने तंज पर भाजपा का पलटवार, कहा- राजनीति से नहीं कोई लेना-देना… 

विधायक देवेंद्र यादव के इस प्रयास से सीएम काफी प्रसन्न हुए और कहा कि विधायक व नेता हो तो देवेंद्र यादव जैसा होना चाहिए जो अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं काे भली भांति समझते है, और उसके निराकरण के लिए जीतोड़ मेहनत करते हैं. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें – महंगाई के लिए पुनिया ने मोदी सरकार को ठहराया दोषी, कहा- जीएसटी और नोटबंदी का दिख रहा असर… 

विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि हम लगातार हुडकों की रजिस्ट्री की समस्या का समाधान करने के प्रयास में जुटे है. इस समस्या का समाधान कैसे होगा. इसका भी हमने उपाए निकाला है. इस विषय से सीएम भूपेश बघेल जी को अवगत कराया है और उन्होंने हम सब को आस्वत किया है कि वे जल्द ही इसका पूर्ण निराकरण करेंगे.

Read more : CAF Hawaldar Arrested For Raping Minor Girl