नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कन्नौज के जीटी रोड में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. डबल डेकर बस और ट्रक में टक्कर हो गई. हादसे के बाद तुरंत दोनों वाहनों में भीषण आग लग गई. जिससे करीब 20 लोग जिंद जल गए हैं. इससे ज्यादा करीब घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना बीती रात करीब 9 बजे की आस-पास की है.

जानकारी के मुताबिक विमल चतुर्वेदी बस सर्विस की स्लीपर यात्री बस गुरसहायगंज से जयपुर जा रही थी. उसी दौरान ट्रक से भिड़ गई. हादसा इतना भयावह था कि ट्रक का डीजल टैंक फट गया. इससे ट्रक और बस दोनों में आग लग गई. बस में फंसे यात्रियों को निकलने तक का मौका नहीं मिल सका. चारों ओर चीख पुकार मच गई. बाहर खड़े लोग चाहकर भी लोगों को बस के अंदर से नहीं निकाल पाए.

वहीं इस संबंध में कन्नौज के डीएम रविंद्र कुमार का कहना है कि बस में लगभग 43 लोग यात्रा कर रहे थे. हादसे में 21 लोग घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल भेज दिया गया. आग पर अभी काबू पाया जा रहा है. बचाव अभियान अभी भी जारी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना के बाद ट्विट कर मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों की जल्द स्वास्थ्य होने की कामना की. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी घटना के बाद यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के निर्देश दिए. साथ ही सीएम ने घायलों को 50 हजार और मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है.