लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास स्थित VVIP लॉज में आग लग गई। घटना की सूचना फायर बिग्रेड को दी गई और फायर कर्मियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाया। एयरपोर्ट कर्मचारियों के अनुसार लॉज में घटना के समय कोई मौजूद नहीं था। लॉज में रखा सारा समान जलकर राख हो गया। फिलहाल, पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

बुधवार रात लगी आग

बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना बुधवार रात 11:30 बजे के आस-पास की है। लखनऊ एयरपोर्ट पर बने वीवीआईपी लॉज में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दूर तक दिखाई दे रही थी और चारों तरफ धुआं छा गया था। मौके पर मौजूद फायर कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास लेकिन मामला उनके कंट्रोल से बाहर जा रहा था। जिसके बाद तत्काल फायर ब्रिगेड को बुलाया गया और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद तकरीबन 2 घंटे के बाद आग को काबू किया।

READ MORE : महाकुंभ में एक और हेलीकॉप्टर सेवा : बोट क्लब के पास से भरेगा उड़ान, ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने कराया ट्रायल

लॉज में 40 लोगों की बैठने की व्यवस्था

चीफ फायर अफसर मंगेश कुमार ने बताया कि घटना में किसी व्यक्ति के जान को जोखिम नहीं पहुंचा है। मौके पर मौजूद एयरपोर्ट कर्मियों ने कहा कि लॉज के अंदर कोई भी शख्स मौजूद नहीं था। अग्निशमन कर्मियों ने दो घंटे तक कड़ी मशक्कत की और आग को नियंत्रित किया। बता दें कि इस लॉज में 30 से 40 लोगों की बैठने की व्यवस्था है। जहां, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों से आए अति विशिष्ट अतिथियों को रोका जाता है। फिलहाल, लॉज में आग कब और कैसे लगी। इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।