Huia Bird Auction : आपको एक ऐसे पक्षी के पंख के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका एक छोटा सा पंख 23 लाख 66 हजार रुपये में नीलाम हुआ है.  इस पक्षी में आख‍िर ऐसा क्‍या खास है, जो इतनी कीमत लगाई गई है. हाल ही में न्यूजीलैंड के विलुप्त हुइया पक्षी का एक पंख 28,000 डॉलर (23 लाख से ज्यादा रुपये) में नीलाम हुआ है. 9 ग्राम वजन वाले इस पंख की कीमत सोने से ज्यादा है. भारत में 10 ग्राम सोना 68,000 रुपये में मिल सकता है और इस हिसाब से पंख की कीमत 300 ग्राम सोने के बराबर है.

कहां हुई नीलामी? (Huia Bird Auction)

हुइया पक्षी के दुर्लभ पंख की नीलामी ऑकलैंड में वेब की लाइव मटेरियल कल्चर के कार्यक्रम में हुई थी, जिसमें स्वदेशी कला, शिल्प और डिजाइन का प्रदर्शन किया गया था.पंख की शुरूआती कीमत 3,000 डॉलर (2 लाख से ज्यादा रुपये) थी, लेकिन संग्राहकों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण इसकी अंतिम बोली पर राशि 10 गुना अधिक हो गई।इस तरह से पंख पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दुनिया का सबसे महंगा पंख बन गया.

कम से कम 100 साल पुराना है पंख- फ्लोरेंस (Huia Bird Auction)

वेब के कला विशेषज्ञ फ्लोरेंस एस फोरनियर ने एक लोकल न्यूज चैनल को बताया, हुइया एक विलुप्त पक्षी है और नीलामी में शामिल हुआ पंख कम से कम 100 साल पुराना है, जो एक निजी संग्रह से आया है.उन्होंने आगे कहा कि पंख के विक्रेत का कहना था कि यह पंख लंबे समय से उनके पास था और अब उन्हें लगा कि इसे किसी और को दे देना चाहिए.

प्रजाति में गिरावट का कारण

वेब के एक नोट के मुताबिक, यूरोपीय उपनिवेशीकरण से पहले हुइया के पंखों का बहुत महत्व था और इन पंखों से बनाए हेडपीस को न्यूजीलैंड में मोआरी प्रमुखों और उनके परिवार द्वारा पहना जाता था. इसके अतिरिक्त उपहार में भी दिया जाता था।हालांकि, यूरोपीय लोगों के आगमन के बाद इन पंखों की मांग बढ़ गई और लोग इनसे व्यापार करने लगे, जिससे पक्षी की प्रजातियों में गिरावट आने लगी.

कैसा दिखता था हुइया पक्षी?

हुइया पक्षी न्यूजीलैंड का एक बहुत खूबसूरत मूल निवासी हुआ करते थे.इनके पूरे शरीर पर चमकदार काले रंग के पंख होते थे, जबकि इनकी लंबी पूंछ के आखिर में थोड़ा सफेद रंग भी होता था.साथ ही इनकी चोंच भी लंबी होती थी।हालांकि, जीवित हुइया को आखिरी बार साल 1907 में देखा गया था.ऐसा भी कहा जाता है कि यह प्रजाति विलुप्त होने से पहले 1920 के दशक तक जीवित रही होगी.