रायपुर। छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष गिरिधारी नायक सोमवार को महासमुंद के दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल, जेल, स्कूल के साथ सिटी कोतवाली का निरीक्षण किया. जेल में कैदियों के लिए तैयार भोजन, रसोई घर और बैरकों का निरीक्षण किया.

छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष गिरिधारी नायक अपने महासमुंद दौरे के दौरान पहले सर्किट हाउस में प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने महासमुंद से सम्बंधित मानव अधिकार के पंजीकृत प्रकरणों पर चर्चा करने के साथ नेशनल हुमेन राइट कमीशन और स्टेट ह्यूमन राइट कमीशन के मानवाधिकार संबंधी गाइड लाईन के पालन के संबंध में भी चर्चा की.

बैठक में कलेक्टर डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, छत्तीसगढ़ मानवाधिकार के संयुक्त सचिव मीनाक्षी, उप सचिव ज्योति, संयुक्त संचालक मनीष मिश्रा सहित अपर कलेक्टर डॉ. नेहा कपूर, एसडीएम भागवत जायसवाल एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे.