कुंदन कुमार/पटना: राजधानी पटना केआसरा गृह में खिचड़ी खाने से हाल में हुए 3 बच्चियों की मौत को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार ने स्वतः संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव को नोटिस किया है.
3 की हुई मौत
आयोग ने मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. आयोग का कहना है कि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 7 से 11 नवंबर के बीच पटेल नगर इलाके में मानसिक रूप से बीमार और निराश्रित महिलाओं के लिए एक आश्रय गृह की 13 लड़कियां बीमार पड़ गई थी. इसमें से 3 की संदिग्ध फूड पॉइजनिंग के कारण मौत हुई है.
पीएमसीएच में कराया गया था भर्ती
बताया गया है कि रात का खाना खाने के बाद लड़कियों ने उल्टी और दस्त की शिकायत की थी, उन्हें पीएमसीएच में उल्टी और दस्त की शिकायत के बाद भर्ती कराया गया था. आयोग का कहना है कि पीड़ित के स्वास्थ्य की स्थिति भी अपेक्षित है. आयोग यह भी जानना चाहेगा कि क्या प्रशासन द्वारा उनके परिवारों को कोई मुआवजा दिया गया है या नहीं.
मौत मामले की मांगी रिपोर्ट
निश्चित तौर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने स्वत संज्ञान लेते हुए 2 सप्ताह के अंदर मुख्य सचिव को आसरा गृह में हुए 3 बच्चों के मौत के मामले का रिपोर्ट मांगा है, अब देखना यह है कि बिहार सरकार की तरफ से किस तरह का रिपोर्ट बनाकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को दिया जाता है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: तिलकुट दुकान में लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने से दुकानदार की मौत
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें