बलौदाबाजार। मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. भाटापारा पुलिस ने मानव तस्करी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला और तीन पुरुष शामिल हैं. आरोपियों ने पीड़िता को अलग-अलग स्थानों में ले जाकर दैहिक शोषण करने के बाद देह व्यापार में झोंक दिया, जिसके बाद गुजरात में ले जाकर बेच दिया था. मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ धारा 376 ( घ ) 365, 366, 370, 343, 506 (बी), 120 (बी), 34 भादवि पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, प्रार्थिया ने लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए फोन पर हुई बात से उसके गुजरात में होने की  आशंका जताई थी. इस पर एसपी ने एक टीम गठित कर गुजरात के वडोदरा शहर के लिए रवाना किया गया, जो गुमशुदा लड़की को लेकर भाटापारा थाना आए. पीड़िता ने पूछताछ में बताया कि करीब एक वर्ष पूर्व दीपक यदु उर्फ गोलु यदु के साथ उसका प्रेम संबंध था. लेकिन लड़के के घर वालों ने उसके दूसरे समाज की होने से शादी से मना कर दिए. इस पर दीपक यदु ने लडकी को भाटापारा स्टेशन में बुलाकर बलपूर्वक ट्रेन में बिठाकर बिलासपुर ले गया, जहां दीपक यदु ने आमगांव के दो लड़के और एक लड़की के साथ मिलकर उसे खाने मे नशीला पदार्थ खिलाकर बेसुध होने पर अपने साथ आमगांव ले गये.

आमगांव में अशोक पाटले के किराये के मकान में पीडिता को रखकर उसके हाथ-पांव बांधकर पिंटा उर्फ बंटी, पिंटा का भाई व पिंटा का दोस्त लगातार दुष्कर्म किये. वहीं एक अन्य बालाघाट, मध्यप्रदेश निवासी लड़की को भी रखे हुये थे. तीन दिन बाद अशोक पाटले व बसंती लिलहरे निवासी चंद्रपुर, पप्पु उर्फ उमेश चुरे निवासी नागपुर, रमेश टाकलिकर निवासी नागपुर, पीडि़ता व एक अन्य लडकी को बेचने के लिए चंद्रपुर, नागपुर में ले गए, जहां सौदा नहीं जमने पर पीडि़ता को सूरत के संजु के पास ले गये, जहां पीडिता का फर्जी आधार कार्ड बनाकर विजय गुजराती को डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया. इसकी जानकारी होने पर पीड़िता किसी तरह भागकर सूरत आ गई और बडोदरा में ही अभिषेक शाह के साथ अपनी मर्जी से शादी करके रहने लगी. वहीं दूसरी लडकी को अशोक पाटले, बसंती लिलहरे व संजु गुजराती ने पोरबंदर में बेच दिया. उस लडकी को भी पुलिस छुड़ाकर लाई.

पीडिता के लिखित आवेदन पर आरोपी भाटापारा निवासी दीपक उर्फ गोलु यदू, आमगांव निवासी अशोक पाटले, चंद्रपुर निवासी बंसती लिलहरे, नागपुर निवासी पप्पु उर्फ उमेश चुरे, नागपुुर निवासी रमेश टाकलिकर, आमगांव निवासी पिंटा उर्फ बंटी, पिंटा का भाई व पिंटा का दोस्त, सूरत निवासी संजु गुजराती उर्फ राजू, सूरत निवासी विजय गुजराती के खिलाफ अपराध क्रमांक 370/2020 धारा 376 ( घ ), 365, 366, 370, 343, 506 (बी), 120 (बी), 34 भादवि पंजीबद्ध किया है. मामले में बसंती लिलहरे, अशोक पाटले, उमेश चुरे उर्फ पप्पु और रमेश टाकलिकर को गिरफ्तार किया गया है.