बिलासपुर. नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों की हड़ताल जारी है. काम में नहीं लौटने पर बर्खास्त करने की नोटिस मिलने के बाद आज एनएचएम कर्मचारी संघ के पदाधिकारी डिप्टी सीएम अरुण साव से मुलाकात करने बिलासपुर सर्किट हाउस पहुंचे. इस दौरान पुलिस वालों ने एनएचएम कर्मचारी संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्याम मोहन दुबे को उठाकर थाने ले गई. इससे आक्रोशित होकर सैकड़ों कर्मचारी थाने पहुंचे हैं.

एनएचएम कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना कल में जान हथेली पर लेकर काम किया, हमारा भी परिवार है. नियमितीकरण समेत अन्य मांगों को लेकर हमें मजबूरी में हड़ताल का सहारा लेना पड़ा है.

ये हैं एनएचएम कर्मचारियों की मांगें

  • नियमितीकरण
  • पब्लिक हेल्थ कैडर की स्थापना
  • ग्रेड पे निर्धारण
  • लंबित 27% वेतन वृद्धि
  • CR सिस्टम में ट्रांसपेरेंसी
  • रेगुलर भर्ती में सीटों का आरक्षण
  • अनुकंपा नियुक्ति
  • मेडिकल और दूसरे लीव की सुविधा
  • ट्रांसफर पॉलिसी
  • मिनिमम 10 लाख तक कैश-लेस मेडिकल इंश्योरेंस