हरदा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेस (Lok Sabha Election Third Phase) की वोटिंग प्रक्रिया सुबह 7 बजे से जारी है। एमपी में लोकसभा के तीसरे फेस में राजगढ़, भोपाल, विदिशा, गुना, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, सागर और बैतूल लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। इसी बीच मध्य प्रदेश के हरदा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए नया नवाचार किया जा रहा है।
लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए तरह तरह का काम किया जा रहा है। इसी बीच मध्य प्रदेश के हरदा जिले में होटल संचालकों ने फैसला लिया है कि जो भी व्यक्ति पहले वोट डालकर आएगा उन्हें नाश्ते में विशेष छूट दी जाएगी। बतादें कि, जिले में सुबह 7 बजे से मतदान प्रक्रिया जारी है। चुनाव में मतदताओं को होटल संचालकों ने भी अपनी ओर से बड़ी छूट दी है।
संचालकों का कहना है कि जो सबसे पहले वोट डालकर नाश्ता करने आएंगे उन्हें 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक मतदान हो और जिले में मतदान प्रतिशत बढ़े इसके लिए वो ये नवाचार कर रहे हैं।
बतादें कि, इससे पहले भी मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पोहा बेचने वाले दुकानदारों ने भी ऐसी पहल चलाई थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक