संदीप शर्मा, विदिशा। चोपड़ा किलेअन्दर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला की लाश से पुलिस ने पर्दा हटा दिया है। मृतका की मां की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतिका के पति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पति बिना किसी को सूचना दिए पत्नी का अंतिम करने जा रहा था। पड़ोसियों ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी। इसके बाद पुलिस ने हत्यारे पति को गिरफ्तार कर लिया है।

चुनाव आचार संहिता का उल्लंघनः प्रतिबंध के बाद भी बिना अनुमति पूर्व पार्षद ने दी दावत, एफआईआर दर्ज

दरअसल बुधवार को किलेअंदर क्षेत्र के चोपड़ा में रहने वाली 25 वर्षीय पूनम अहिरवार पत्नी राजू सेन की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिली थी। पुलिस ने प्रारंभिक जांच और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद इस घटनाक्रम में पति राजू सेन द्वारा पत्नी के साथ मारपीट करने की बात सामने आई थी। पुलिस पति के मारपीट से महिला की मौत होने की आशंका जताई है। मृतका पूनम की मां गुजरी बाई की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने राजू सेन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आज उसे गिरफ्तार कर लिया।

MP Nagar Nigam Chunav: पुरानी जेल में EVM कैद, फोर लेयर की लगाई गई सुरक्षा व्यवस्था, CCTV कैमरे से भी हो रही निगरानी

पड़ोसियों का भी कहना है कि राजू अक्सर पत्नी के साथ मारपीट करता था। रात को 2:30 बजे भी मारपीट की और चीख-पुकार की आवाज आई थी, जो हमारे लिए सामान्य बात थी। सुबह से राजू भी सामान्य रूप से घूम रहा था, लेकिन दोपहर में वह अचानक अर्थी का सामान लेकर आया, जिससे शक होने पर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान मृतका का पति राजू काम का बहाना बनाकर भाग गया था।

MP Election: नशे में धुत होकर दो शिक्षक पहुंचे थे मतदान सामग्री लेने, न चल पा रहे थे न बोल, फिर क्या हुआ, पढ़ें पूरी खबर

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus