कोरबा। पसान थाना क्षेत्र के पनगंवा में एक पति ने अपनी पहली पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. हमले में महिला बुरी तरह घायल हो गई. महिला के हाथ में गंभीर चोट लगी है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बड़े बेटे की शादी को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद यह घटना सामने आई.
रिश्ते का कत्ल : बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर बाप की कर दी निर्मम हत्या, दोनों आरोपी गिरफ्तार
महिला शकुंतला जिला अस्पताल के बिस्तर पर गंभीर हालत में पड़ी है. पति धर्मपाल ने पत्नी का हाथ काट दिया. बड़े पुत्र के विवाह के लिए पैसे मांगने शकुंतला जब पति धर्मपाल के घर गई, तब आवेश में आकर उसने सब्बल से उसके हाथ पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गई.
पोड़ी-उपरोड़ा सीएचसी में उपचार कराने के बाद शकुंतला को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है. जहां उसका उपचार जारी है. बताया जा रहा है कि शकुंतला धर्मपाल की पहली पत्नी है, जो कुम्हारीदर्री की निवासी है. पति के गाली-गलौज और मारपीट किए जाने से परेशान होकर वह अपने मायके चली गई थी.
इसी बीच धर्मपाल ने दूसरी शादी कर ली. अब बात जब शादी की हुई, तब शकुंतला पुत्र का हक मांगने पहुंची, लेकिन उसके साथ क्या हुआ यह सब आपके सामने है. बहरहाल, महिला का उपचार जारी है. पुलिस के पास मामला पहुंच गया है. मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढे़ं : सुरक्षाकर्मी की काटी जा रही छुट्टियां, विरोध में परिवार के साथ बैठा धरने पर, जानिए क्या है मामला
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक