रेणु अग्रवाल, धार। जिले में पिता-पुत्र के रिश्त को कलंकित करने का मामला सामने आया है। जहां कलियुगी बेटे ने बहू के साथ मिलकर बाप की निर्मम हत्या कर दी। बाप का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने बेटे को शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए।

वारदात कानवन थाने के अंतर्गत ग्राम पंचायत किशनपुरा के मजरे बोरझड़ी का है। जहां कलयुगी बेटे ने अपने बाप को बहू के साथ मिलकर जलाऊ लकड़ी से पीट-पीटकर बेदर्दी से हत्या कर दी।

जानकारी के अनुसार पिता गेंदालाल बेटा विकास और पत्नी ताराबाई रात को ग्राम बोरझड़ी अपने घर पहुंचते थे। रात में बाप-बेटे में शराब पीने के लिए पैसे को लेकर के कहासुनी हो गई। पिता ने शराब के लिए पैसे देने से मना किया, तो बेटे ने अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिलकर जलाऊ लकड़ी से पीट-पीटकर अपने पिता गेंदालाल पिता पेमा (50) वर्ष की निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को सड़क किननारे फेंक दिया था।

Read more : फायरिंग का LIVE VIDEO: प्लॉट विवाद में बदमाशों ने बाइक सवार को मारी गोली, 4 लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज 

सड़क किनारे शव मिलने और हत्या की खबर से गांव में सनसनी फैल गई। हत्या की खबर कानवन पुलिस को सूचना देने के बाद थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एफएसएल अधिकारी पिंकी मेहरड़े भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच की। मृतक गेंदालाल का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपी बेटे और बहू को गिरफ्तार कर लिया है।

Read more :  वन विभाग का अजीबो गरीब फरमान! इकोलॉजिकल पार्क में हंसना मना है, दिया ये तर्क, लोगों ने कहा- हटाना चाहिए प्रतिबंध