मनोज यादव, कोरबा। लंबे समय से बीमार चल रही पत्नी की उपचार के दौरान मौत होने पर पति ने मेडिकल कॉलेज के छात्रों की पढ़ाई के लिए देहदान की घोषणा की. हरदी बाजार इलाके के ग्राम मुढ़ाली में रहने वाले संतोष दास महंत के इस फैसले की चारों ओर प्रशंसा हो रही है. इसे भी पढ़ें : सावधान! ड्राई शैम्पू से कैंसर का खतरा, यूनिलीवर ने वापस मंगाया अपना यह पॉपुलर शैम्पू…

संतोष दास महंत की पत्नी संतोषी महंत का उपचार पिछले लंबे समय से चल रहा था. इस दौरान बिलासपुर के सिम्स में निधन हो गया. लोगों से मशविरा लेने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी का पर्थिव शरीर सिम्स को दान करने का निर्णय लिया है, जिससे मेडिकल की पढ़ाई कर रहे बच्चों को यहयोग मिल सके.

संतोष से जुड़े लोगों का कहना है कि पत्नी की मौत से संतोष को गहरा धक्का लगा है, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने खुद को संभाला और मेडिकल की पढ़ाई कर रहे छात्रों के हित में अहम कदम उठाते हुए अपनी पत्नी की शरीर को दान करने का फैसला लेते हुए बिलासपुर सिम्स अस्पताल प्रबंधन को सौंप दिया है. यह एक सराहनीय पहल है.

पढ़ें ताजातरीन खबरें –

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus