शब्बीर अहमद, भोपाल। राजधानी भोपाल में तीन तलाक का मामला (Triple talaq case s)सामने आया है। आरोपी पति अपने सास-ससुर से एक लाख रुपए और बाइक देने की डिमांड कर रहा था। नहीं देने पर बुधवार को अपने ससुराल पहुंचा और फिर से बाइक और रुपए देने की मांग की। ससुराल पक्ष ने मांग पूरी करने में असमर्थता जताई तो पत्नी को तीन तलाल दे दिया। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ तीन तलाक और मारपीट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है। दोनों की 3 साल की एक बच्ची भी है। 

इसे भी पढ़ेः MP Panchayat Election: कांग्रेस ने पंचायत चुनाव में मंत्री मीना सिंह के दखल का लगाया आरोप, कलेक्टर को हटाने की मांग की

दरअसल पूरा मामला राजधानी से 50 किमी दूर बेरसिया के गुनगा थाना क्षेत्र का है। आरोपी इमरान विदिशा का रहने वाला है। उसकी शादी 4 साल पहले  बेरसिया के रहने वाली युवती से हुई थी। शादी के बाद से ही पति सुसराल से एक लाख रुपए और बाइक देने की डिमांड कर रहा था। इसे लेकर पत्नाी से हमेशा मारपीट भी करता था।

इसे भी पढ़ेः BIG NEWS: एमपीपीएससी में रिजर्व कैटेगिरी के छात्र अनरिजर्व कैटेगिरी से दे सकेंगे परीक्षा, पिछले परीक्षाओं के परिणाम का रास्ता हुआ साफ

करीब एक साल पहले इसने पत्नी को उसके मायका भेज दिया था। तब से महिला मायके में रह रही थी। आरोपी पति बुधवार को अपने ससुराल पहुंचा। वहां उसने ससुराल पक्ष से एक लाख रुपए और बाइक देने की डिमांड की। इस पर सुराल पक्ष ने मांग पूरी नहीं करने की बात कही। इतना सुनते ही गुस्से में आकर पत्नी की पिटाई कर दी। साथ ही पत्नी के परिजनों से भी मारपीट की। इससे भी मन नहीं भरा तो पत्नी को तीन तलाक दे दिया। पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ तीन तलाक और मारपीट की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढे़ः रक्षक बना भक्षकः बड़े पापा ने मानसिक रुप से बीमार नाबालिग भतीजी के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus