Bihar Crime: बिहार के किशनगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला की के पति ने सिर्फ इसलिए उसकी हत्या कर दी क्योंकी उसने खाने में सब्जी नहीं बनाई थी. मृतक महिला 4 बच्चों की मां है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी और परिवार में कोहराम मच गया. पूरा मामला दिघलबैंक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तारा बाड़ी पंचायत के बेंत बाड़ी वार्ड संख्या आठ का है, जबकि घटना बीते गुरुवार की है.

बिन मां के हुए चार बच्चे

मृतिक महिला की पहचान रुबी बेगम के रूप में हुई है. रूबी की मौत से चार बच्चे बिन मां हो गए हैं. स्थानीय सरपंच ने बताया कि, अहले सुबह रूबी के देवर ने घर के आंगन में शव पड़ा हुआ देखा, जिसके बाद उसने शोर मचाया. तब जा कर ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि, पारिवारिक विवाद में पति अब्दुस शकूर के जरिए ही घटना को अंजाम दिया गया है.

कुल्हाड़ी से वार कर उतारा मौत के घाट

स्थानीय लोगों ने बताया कि, पति-पत्नी के बीच अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद होता रहता था, इसी बीच गुरुवार रात को भी दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ, जिसके बाद गुस्साए पति ने घर में रखे कुल्हाड़ी से उसके सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी पति इतना गुस्से में था कि उसने पत्नी पर कई वार किए. घटनास्थल पर खून की धारा देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए.

मृतका के परिजनों ने बताया कि, आरोपी पति ने खाने में सब्जी मांगी थी, लेकिन सब्जी घर में नहीं थी. इसीलिए मृतिका रूबी ने सब्जी नहीं बनाई थी, जिससे नाराज पति ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया. घटना के बाद आरोपी पति फरार हो गया है. परिजनों ने हत्यारे को सख्त सजा देने की मांग की है.

एसडीपीओ ने की जांच पड़ताल

घटना की जानकारी मिलने के बाद ठाकुरगंज एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह ने बताया कि, शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- डबल मर्डर से दहल उठा छपरा, प्रेम-प्रसंग में दो युवकों की गोली मारकर हत्या, जांच के लिए SIT का गठन