रायपुर. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद मेनका गांधी ने हैदराबाद एनकाउंटर पर सवाल उठाया है. मेनका गांधी ने कहा कि हैदराबाद में जो हुआ वह सही नहीं है. एनकाउंटर इसका सॉल्यूशन नहीं है. आरोपियों को एक न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा मिलनी चाहिए. ये आरोपी तो थाने या जेल में होंगे, कहां भाग कर जा रहे थे. क्या यूपी के नेता चाहते हैं कि उन्नाव के आरोपियों का भी एनकाउंटर हो.

इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ की आईएएस डॉ प्रियंका शुक्ला ने भी इस एनकाउंटर पर ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि ‘ग़लत…बहुत ग़लत है और हमेशा ग़लत रहेगा … कड़ी सज़ा के लायक रहेगा .. पर ग़लत को ग़लत तरीक़े से सज़ा देना भी क्या सही कहलायेगा ? कहीं कल कोई इस का कुछ और ग़लत करने के लिए फ़ायदा न उठा ले ?’

हालांकि इस एनकाउंटर को लेकर भी सोशल मीडिया में कई प्रकार की प्रतिक्रिया सामने आ रही है, जिसमें कुछ इस एनकाउंटर को सही तो कुछ इसे गलत बता रहे है. हालांकि ये जांच का विषय है और हैदराबाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.