स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है, जहां पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है, इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीता है, और पहले बल्लेबाजी कर रही है। पहले दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 7 विकेट खोकर 295 रन बना लिए हैं। इस मैच में टीम इंडिया में शर्दुल ठाकुर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है, ये उनका डेब्यू टेस्ट मैच है, और वो चोटिल हो चुके हैं।

वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी
पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले वेस्टइंडीज की टीम ने 7 विकेट खोकर 295 रन बना लिए हैं, दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों में रोस्टन चेज 98 रन बनाकर नाबाद हैं, और बिशू दो रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। वेस्टइंडीज अगर पहले ही दिन इस स्कोर तक पहुंचा है तो इसमें रोस्टन चेज और कप्तान होल्डर के 52 रन की पारी का अहम रोल है।

टीम इंडिया की गेंदबाजी
भारतीय टीम के गेंदबाजी की बात करें, तो उमेश यादव और कुलदीप यादव दोनों ही गेंदबाजों ने 3-3 विकेट निकाले हैं जबकि आर अश्विन को 1 विकेट मिला है, शर्दुल ठाकुर को टेस्ट डेब्यू करने का मौका दिया गया, लेकिन जल्द ही घायल हो कर मैदान से बाहर चले गए, शर्दुल ठाकुर महज 1.4 ओवर गेंदबाजी ही कर सके। शर्दुल ठाकुर के मांसपेशियों में खिंचाव है।

दूसरे दिन इन पर रहेगी नजर
दूसरे दिन का खेल जैसे ही शुरू होगा इंडियन क्रिकेट फैंस की नजर इस बात पर रहेगी की टीम इंडिया वेस्टइंडीज की पहली पारी को कितने स्कोर पर खत्म करती है, और विराट कोहली शतक लगाकर इंजमाम उल हक के रिकॉर्ड की बराबरी कर पाते हैं कि नहीं, पृथ्वी शॉ अपने दूसरे टेस्ट मैच में किस तरह का खेल दिखाते हैं, इसके अलावा लोकेश राहुल के बल्लेबाजी पर भी नजर रहेगी।