शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी पुलिस ने भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकरी को गिरफ्तार किया है. ये युवक टीआई को फोन कर चमका रहा था. युवक ने टीआई को फोन कर कहा था कि सीएम हाउस से बोल रहा हूं. जो दो लड़कों को पकड़ा गया है, उन्हें जल्दी छोड़ दो. टीआई ने फोन नंबर की पड़ताल कर लक्की कुशवाहा नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है.

रेंजर ने सब-इंस्पेक्टर से मांगी 50 हजार की घूस, लोकायुक्त ने रंगे हाथ पकड़ा, इसलिए मांगी थी रिश्वत

टीआई सुधीर अजरिया के मुताबिक 26 मार्च की रात गश्त थी. इसी दौरान जोन-2 एमपी नगर में एक रेस्टोरेंट के पास दो युवक खड़े हुए थे. पुलिस ने दोनों युवक देशराज शर्मा और अंश सोमनाथन को पकड़कर थाने ले आई थी. हालांकि बाद में उन्हें जाने दिया गया. लेकिन उसके बाद एक नंबर से टीआई को फोन आया. मैं सीएम हाउस से नीरज वशिष्ठ बोल रहा हूं, जो दो लड़के पकड़े हैं, उन्हें जल्दी से छोड़ दो.

टीआई के पूछने पर कि आप अभी कहां हैं, तो बोला- मैं पचमढ़ी में हूं. कैबिनेट चल रही है. उसे दोबारा कॉल कर उसकी हकीकत जानने की कोशिश की. अधिकारी को पहले से जानता हूं जब युवक ने फोन किया, तो उसकी आवाज अलग लगी. टीआई ने फोन नंबर की पड़ताल कर रविवार देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान 26 साल के लक्की कुशवाहा के रूप में हुई. खुद को वह भारतीय जनता युवा मोर्चा का पदाधिकारी बता रहा है.

गोविंद सिंह ने नेता प्रतिपक्ष के लिए ठोका दावा: बोले- जिम्मेदारी मिलेगी, तो अच्छे से संभाल लूंगा पद, विवेक तन्खा को दोबारा राज्यसभा भेजने कही बात

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus